पति जसप्रीत बुमराह की तारीफ करते हुए भावनाओं में बह गईं संजना गणेशन, खुलेआम कह दी ऐसी बात
Sanjana Ganesan: जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन मानिए सोशल मीडिया पर भावनाओं में बह गईं. संजना ने पति बुमराह के लिए ऐसी स्टोरी शेयर की, जिससे आप भी शर्म से लाल हो जाएंगे.
![पति जसप्रीत बुमराह की तारीफ करते हुए भावनाओं में बह गईं संजना गणेशन, खुलेआम कह दी ऐसी बात Jasprit Bumrah wife Sanjana Ganesan post viral amid IND vs AUS 1st Perth Test watch here Border-Gavaskar Trophy 2024-25 पति जसप्रीत बुमराह की तारीफ करते हुए भावनाओं में बह गईं संजना गणेशन, खुलेआम कह दी ऐसी बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/23/09e1c2c8f6e63cb8b2bbaa1d68ba536d1732331261759582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sanjana Ganesan Post For Jasprit Bumrah: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट पर्थ के पर्थ स्टेडियम में खेला जा रहा है. मुकाबले में जसप्रीत बुमराह नियमित कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कमान संभाल रहे हैं. बुमराह ने मुकाबले के पहले ही दिन कप्तानी और गेंदबाजी से सबको अपना दीवाना बना लिया, जिसमें उनकी पत्नी संजना गणेशन भी शामिल रहीं.
संजना गणेशन ने इंस्टाग्राम स्टोरी लगाकर बुमराह की तारीफ की, लेकिन वह तारीफ करते हुए भावनाओं में बह गईं. उन्होंने अपनी स्टोरी से सभी को हैरान कर दिया. संजना ने बुमराह की तस्वीर शेयर की, जो आईसीसी के जरिए शेयर की गई थी. इस तस्वीर को शेयर करते हुए पत्नी संजना ने बुमराह को महान गेंदबाज बताया, लेकिन उससे भी ज्यादा संजना ने पति बुमराह के ग्लूट मसल्स को अच्छा बताया.
संजना की इस स्टोरी का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोगों के लिए वाकई यह स्टोरी हैरान कर देने वाली है. यहां देखें स्टोरी...
Instagram story of Sanjana Ganesan...!!! 😁 pic.twitter.com/yWj2SW97RT
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 22, 2024
बुमराह ने पहले ही दिन बरपाया कहर
बुमराह ने पहले मुकाबले के पहले ही दिन 4 विकेट लेकर कमाल कर दिया. बुमराह के अलावा पहले दिन सिराज ने 2 और हर्षित राणा ने 1 विकेट चटकाया था.
गेंदबाजों के नाम रहा था पहला दिन
बता दें कि मुकाबले का पहला दिन गेंदबाजों के नाम रहा था. पहले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने कहर बरपाया था और फिर भारतीय गेंदबाज कमाल करते हुए दिखाई दिए थे. पहले दिन कुल 17 विकेट गिरे थे. सभी विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए थे.
मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी टीम इंडिया 150 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. टीम के लिए इस दौरान टेस्ट डेब्यू करने वाले नितीश कुमार रेड्डी ने 41 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली थी, जिसमें 6 चौके और 1 छक्का शामिल रहा था. फिर ऑस्ट्रेलिया ने दिन खत्म होने तक 67/7 रन बोर्ड पर लगा लिए थे.
ये भी पढ़ें...
मैदान में उतरा ICC, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए BCCI और PCB के साथ होगी इमरजेंसी मीटिंग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)