Video: 'ऑन द फील्ड डक और ऑफ द फील्ड भी डक', बुमराह की वाइफ संजना ने इंग्लैंड टीम से लिए मज़े
Sanjana Ganesan Video: भारत और इंग्लैंड के बीच पहले वनडे के दौरान जहां जसप्रीत बुमराह अपनी गेंदबाजी से इंग्लिश बल्लेबाजों को ढेर कर रहे थे. वहीं उनकी वाइफ संजना ने भी इंग्लैंड टीम को ट्रोल किया.

Sanjana Ganesan Trolls England Viral Video: भारत और इंग्लैंड के बीच मंगलवार को खेले गए पहले वनडे के दौरान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जहां अपनी आग उगलती गेंदों से इंग्लिश बल्लेबाजों के लिए काल बने हुए थे. वहीं उनकी वाइफ संजना गणेशन ऑफ द फील्ड इंग्लैंड टीम से मज़े ले रही थीं. इंग्लैंड से मज़े लेने का संजना गणेशन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
संजना इस वीडियो में इंग्लैंड के बल्लेबाजों के शून्य पर आउट होने पर मज़े ले रही हैं. बता दें कि उनके पति बुमराह ने इस मैच में 7.2 ओवर में 19 रन देकर 6 विकेट लिए. बुमराह के दमदार प्रदर्शन की वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मिला.
वीडियो में संजना ने कहा, "फुडकोर्ट आज इंग्लिश फैंस से भरा है, क्योंकि वे क्रिकेट नहीं देखना चाहते हैं. यहां बहुत सारे स्टोर हैं, लेकिन हम एक कहानी लेकर आए हैं कि बहुत सारे अंग्रेजी बल्लेबाज नहीं आना चाहेंगे क्योंकि इसे 'क्रिस्पी डक' कहा जाता है. हमें एक 'डक रैप' मिला है, क्योंकि हम देखना चाहते हैं कि डक मैदान से बाहर कैसा है, क्योंकि मैदान पर डक बिल्कुल शानदार रहे हैं."
While our bowlers bagged some 🦆s on the field, @SanjanaGanesan 'wrap'ped up some 🦆s off the field at #TheOval 😋#ENGvIND #SonySportsNetwork pic.twitter.com/SzzQ9dVEaJ
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) July 12, 2022
इस मैच में मेज़बान इंग्लैंड को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड की टीम पहले खेलने के बाद 110 रनों पर सिमट गई थी. इसके बाद टीम इंडिया ने 18.4 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए लक्ष्य का पीछा कर लिया. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 6 और मोहम्मद शमी ने तीन विकेट चटकाए. वहीं बल्लेबाजी में कप्तान रोहित शर्मा ने नाबाद 76 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

