IND vs SA: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मैच 1 जुलाई से एजबेस्टन (Edgbaston) में खेला जाएगा. इस मैच में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) भारतीय टीम के कप्तान होंगे. दरअसल, भारतीय टीम (Indian Team) के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कोरोना वायरस (Corona Report) रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को यह जिम्मेदारी मिली है. अब भारतीय टेस्ट टीम (Indian Test Team) के कप्तान बनने पर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने बड़ा बयान दिया है.


जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने कहा कि वह एमएस धोनी (MS Dhoni), विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में खेल चुके हैं, लेकिन वह अपने पूर्व कप्तानों की नकल (Copy) नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि एमएस धोनी (MS Dhoni), विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) क्रिकेट के महानतम खिलाड़ी हैं, उन्होंने भारतीय क्रिकेट (Indian Cricket) को काफी कुछ दिया है.


'सबका तरीका एक जैसा नहीं होता है'


जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के मुताबिक, वह हर किसी को सुनते हैं और सीखने की कोशिश करते हैं. उन्होंने कहा कि सबका तरीका एक जैसा नहीं होता है. मैंने बहुत सारे सीनियर खिलाड़ियों की कप्तानी में खेला है, इस दौरान हमेशा सीखने की कोशिश की है. 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय टीम (Indian Team) 2-1 से आगे है. अगर भारतीय टीम आखिरी मैच जीतने या फिर ड्रॉ (Draw) करवाने में सफल रहती है तो सीरीज (Series) अपने नाम कर लेगी.


ये भी पढ़ें-


IND vs IRE: 'जब वह आउट हुए तो मेरा दिल टूट गया, इसलिए मैंने उससे पूछा क्या उसे भी ऐसा फील हुआ'


England ODI Captain: जोस बटलर बने इंग्लैंड के नए कप्तान, लिमिटेड ओवर क्रिकेट में ऐसा रहा है रिकार्ड