ICC Mens Cricketer of the Year, Jasprit Bumrah: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आईसीसी मेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर बनने पर प्रतिष्ठित सर गारफील्ड सोबर्स पुरस्कार से सम्मानित किया गया. पिछले दिनों जसप्रीत बुमराह को आईसीसी मेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया था. आईसीसी मेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए जसप्रीत बुमराह के अलावा इंग्लैंड के हैरी ब्रूक, जो रूट और ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड को नॉमिनेट किया था, लेकिन भारतीय तेज गेंदबाज ने तीनों को पछाड़ते हुए अवॉर्ड अपने नाम कर लिया.
जसप्रीत बुमराह ने सर गारफील्ड सोबर्स पुरस्कार जीत रचा इतिहास
जसप्रीत बुमराह से पहले भारत के लिए राहुल द्रविड़ के अलावा सचिन तेंदुलकर, रवि अश्विन और विराट कोहली ने प्रतिष्ठित सर गारफील्ड सोबर्स पुरस्कार जीता है. इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को विराट कोहली ने 2 बार जीता. लेकिन यह पहली बार हुआ है जब किसी भारतीय तेज गेंदबाज ने सर गारफील्ड सोबर्स पुरस्कार जीता हो.
सर गारफील्ड सोबर्स पुरस्कार अवॉर्ड जीतने वाले पहले भारतीय राहुल द्रविड़ हैं. राहुल द्रविड़ को सर गारफील्ड सोबर्स पुरस्कार 2004 से नवाजा गया था. इसके बाद सचिन तेंदुलकर को सर गारफील्ड सोबर्स पुरस्कार 2010 से सम्मानित किया गया. वहीं, रवि अश्विन ने साल 2016 में सर गारफील्ड सोबर्स पुरस्कार जीता. जबकि विराट कोहली ने लगातार 2 साल 2017 और 2018 में यह पुरस्कार अपने नाम किया.
जसप्रीत बुमराह ने साल 2024 में शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया. पिछले साल जसप्रीत बुमराह सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. जसप्रीत बुमराह ने 13 टेस्ट मैचों में 14.92 की एवरेज से 71 विकेट झटके. वहीं, पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 32 विकेट लिए. इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में टॉप पर रहे.
ये भी पढ़ें-
Team India: टीम इंडिया में कोहली-रोहित की कौन ले सकता है जगह? पूर्व क्रिकेटर ने दिया दिलचस्प जवाब
Sheetal Devi: आनंद महिंद्रा ने पूरा किया वादा, पैरा आर्चर शीतल देवी को गिफ्ट की कार, देखें तस्वीरें