IPL 2024: क्या हार्दिक पांड्या की टीम में सबकुछ ठीक है? अब तक मुबंई इंडियंस कैंप नहीं पहुंचे जसप्रीत बुमराह
Mumbai Indians: हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस अहमदाबाद में प्रैक्टिस कर रही है, लेकिन अब तक जसप्रीत बुमराह समेत कई खिलाड़ियों ने कैंप ज्वॉइन नहीं किया है.
Jasprit Bumrah: मुबंई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला 24 मार्च को खेला जाएगा. दोनों टीमें अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होगी. इस वक्त हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस अहमदाबाद में प्रैक्टिस कर रही है, लेकिन अब तक जसप्रीत बुमराह समेत कई खिलाड़ियों ने कैंप ज्वॉइन नहीं किया है. इसके बाद लगातार कयास लग रहे हैं कि क्या मुंबई इंडियंस टीम में सबकुछ ठीक-ठाक है? सोशल मीडिया पर कई फैंस का मानना है कि हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाने के बाद कई खिलाड़ी खुश नहीं हैं, लिहाजा मुंबई इंडियंस में सबकुछ ठीक-ठाक नहीं है.
जसप्रीत बुमराह कब तक टीम के साथ जुड़ेंगे?
पिछले दिनों भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली. जसप्रीत बुमराह उस भारतीय टीम का हिस्सा थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुतबाकि, जसप्रीत बुमराह 21 मार्च को सीधे अहमदाबाद पहुंचेंगे, जहां वो मुंबई इंडियंस टीम के साथ जुड़ जाएंगे. वहीं, मुंबई इंडियंस की टीम 12 मार्च से अहमदाबाद में प्रैक्टिस कर रही है. जसप्रीत बुमराह के नहीं पहुंचने से लगातार तरह-तरह के कयास लग रहे थे, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के कारण वह मुंबई इंडियंस कैंप का हिस्सा नहीं बन पाए थे.
रोहित शर्मा की जगह मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या को बनाया कप्तान
बताते चलें कि इस सीजन के लिए मुंबई इंडियंस ने ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को अपना कप्तान बनाया है. हार्दिक पांड्या बतौर कप्तान रोहित शर्मा की जगह लेंगे. पिछले दिनों मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस से हार्दिक पांड्या को ट्रेड किया था. वहीं, इसके बाद अपनी टीम का कप्तान नियुक्त किया. दरअसल, रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने रिकॉर्ड 5 बार आईपीएल टाइटल जीता है. लेकिन उनकी जगह हार्दिक पांड्या को कप्तान पर काफी सवाल उठे थे. उसके बाद से ऐसा कहा जा रहा था कि मुंबई इंडियंस के इस फैसले से कई सीनियर खिलाड़ी खुश नहीं हैं.
ये भी पढ़ें-
कब, कहां और कैसे देख सकेंगे IPL 2024 के सभी मैच, जानें लाइव स्ट्रीमिंग की फुल डिटेल्स
IPL 2024: मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन में सूर्यकुमार यादव की जगह इस बल्लेबाज को मिलेगा मौका!