IND Vs ENG: राजकोट में टीम इंडिया के साथ नहीं जुड़े हैं जसप्रीत बुमराह, खेलने पर लगा सवालिया निशान
IND Vs ENG: जसप्रीत बुमराह राजकोट में टीम इंडिया के साथ नहीं जुड़े हैं. बुधवार को बुमराह के तीसरे टेस्ट में खेलने पर स्थिति साफ होगी.
IND Vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ 15 फरवरी से शुरू होने जा रहे तीसरे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह के खेलने पर सवालिया निशान लग गया है. मैच से एक दिन पहले तक जसप्रीत बुमराह राजकोट में टीम इंडिया के साथ नहीं जुड़े हैं. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक जसप्रीत बुमराह लगातार प्रैक्टिस सेशन मिस कर रहे हैं. हालांकि बुमराह तीसरे टेस्ट में प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे या नहीं इस पर तस्वीर बुधवार को साफ हो सकती है. मिडिल ऑर्डर में अनुभव की कमी को देखते हुए टीम मैनेजमेंट 5 की बजाए 4 गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरने का प्लान भी बना रहा है.
6 दिन के ब्रेक के बाद भारतीय खिलाड़ी 11 फरवरी को ही राजकोट में पहुंच गए थे. 11 फरवरी से ही टीम इंडिया के खिलाड़ी तीसरे टेस्ट के लिए प्रैक्टिस कर रहे हैं. लेकिन बुमराह अभी तक प्रैक्टिस कैंप का हिस्सा नहीं बने हैं. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को जसप्रीत बुमराह प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा ले सकते हैं. शुरुआत में यह जानकारी सामने आई थी कि जसप्रीत बुमराह को तीसरे टेस्ट से आराम दिया जाएगा. लेकिन दूसरे और तीसरे टेस्ट के दौरान 10 दिन का गैप होने की वजह से जसप्रीत बुमराह के खेलने की संभावना बढ़ गई. हालिया रिपोर्ट्स में यह दावा हुआ कि तीसरे टेस्ट में बुमराह खेलेंगे और चौथे टेस्ट से उन्हें आराम दिया जा सकता है.
बुमराह के खेलने पर स्थिति साफ नहीं
अब तक जसप्रीत बुमराह के खेलने पर तस्वीर साफ नहीं हुई है. विराट कोहली और केएल राहुल की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की बैटिंग लाइनअप बेहद कमजोर नज़र आ रही है. ऐसे में बैटिंग लाइनअप को मजबूत करने के लिए सरफराज खान के साथ देवदत्त पडिक्कल को डेब्यू का मौका मिल सकता है. अगर ऐसा होता है तो फिर टीम इंडिया तीन स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतरेगी. रवींद्र जडेजा फिट होकर वापसी के लिए तैयार हैं. अश्विन और जडेजा का नंबर पहले से ही पक्का है. जसप्रीत बुमराह अकेले तेज गेंदबाज के तौर पर राजकोट में टीम का हिस्सा हो सकते हैं.