Valentines Day: बुमराह-युवराज और वॉर्नर समेत इन खिलाड़ियों ने मनाया वैलेंटाइन डे, इस तरह कही दिल की बात
युवराज सिंह, दीपक चाहर और डेविड वार्नर समेत कई क्रिकेटरों ने अपनी वाइफ संग सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट किया है. वहीं, कंगारू खिलाड़ी डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा ने वाइफ के साथ वेलेंनटाइन डे मनाया.
![Valentines Day: बुमराह-युवराज और वॉर्नर समेत इन खिलाड़ियों ने मनाया वैलेंटाइन डे, इस तरह कही दिल की बात Jasprit Bumrah Yuvraj Singh David Warner celebrate Valentines Day Photo Goes Viral On Social Media Valentines Day: बुमराह-युवराज और वॉर्नर समेत इन खिलाड़ियों ने मनाया वैलेंटाइन डे, इस तरह कही दिल की बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/14/750dd06701e09ae2f4bdbdf8912c2ec31676369949461428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Cricketers Celebrates Valentines Day: आज 14 फरवरी है, यानी भारत समेत दुनिया के अन्य देशों में युवा वैलेंटाइन डे मना रहे हैं. वहीं, वैलेंटाइन डे मनाने में क्रिकेटर भी पीछे नहीं हैं. दरअसल, युवराज सिंह, दीपक चाहर और डेविड वार्नर समेत कई मशहूर क्रिकेटर वैलेंटाइन डे मना रहे हैं. साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो शेयर किया है. इसके अलावा भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वाइफ संजना गणेशन इस खास दिन को मनाया.
जसप्रीत बुमराह की वाइफ संजना गणेशन शेयर किया फोटो
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वाइफ संजना गणेशन ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर किया है. दरअसल, भारतीय क्रिकेटरों के अलावा विदेशी खिलाड़ियों ने अपनी वाइफ और गर्लफ्रेंड के साथ खास दिन को सेलीब्रेट किया.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने मनाया वैलेंटाइन डे
टीम इंडिया के क्रिकेटरों के अलावा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वार्नर और उस्मान ख्वाजा ने अपनी-अपनी वाइफ के साथ वैलेंटाइन डे मनाया. दोनों ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी वाइफ संग सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर खास दिन को सेलीब्रेट किया. गौरतलब है कि फिलहाल ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत में 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है. ऑस्ट्रेलियाई टीम को सीरीज के पहले मैच में इनिंग और 132 रनों से हार का सामना करना पड़ा. वहीं, दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मैच 17 फरवरी से दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें-
WPL Auction 2023: ऑलराउंडर्स पर खर्च हुई 58% रकम, गेंदबाजों के हिस्से आया महज 10% पैसा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)