Javed Akhtar on Virat Kohli: जावेद अख्तर ने की किंग कोहली की तारीफ! कहा- 'विराट की बल्लेबाजी चमत्कारी है'
Virat Kohli: टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली के फैंस उन्हें IPL 2024 जैसी बल्लेबाजी करते देखना चाहते हैं. IPL 2024 में उनके शानदार प्रदर्शन की खूब तारीफ हुई. अब जावेद अख्तर ने भी कोहली की तारीफ की है.
Javed Akhtar on Virat Kohli: टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले आईपीएल 2024 में विराट कोहली का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला. इस सीजन में विराट एक बार फिर पर्पल कैप के हकदार बने. कई दिग्गजों ने उनके स्ट्राइक रेट की आलोचना की तो कई दिग्गजों ने उनकी तारीफ की. अब बॉलीवुड के स्क्रिप्ट राइटर और जाने-माने लेखक जावेद अख्तर भी विराट कोहली की तारीफ कर रहे हैं.
जावेद अख्तर ने बताया विराट को चमत्कारी बल्लेबाज
जावेद अख्तर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक ट्वीट किया है, जिसका सीधा संबंध विराट कोहली से है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- "जो लोग कहते हैं कि चमत्कार एक मिथक है, उन्होंने विराट को बल्लेबाजी करते नहीं देखा." इस ट्वीट पर विराट के फैंस खूब रिएक्ट कर रहे हैं.
विराट कोहली आईपीएल में 8000 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बने
विराट कोहली इस आईपीएल 2024 में पर्पल कैप के हकदार बन गए हैं. उन्होंने आईपीएल 2024 में 15 मैच खेले हैं. इन 15 मैचों में कोहली ने 154.70 की स्ट्राइक रेट से 741 रन बनाए हैं. इस सीजन कोहली ने पांच अर्धशतक और एक शतक लगाया है.
इसके अलावा विराट कोहली आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं. कोहली एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने आईपीएल में 8000 रनों का आंकड़ा पार किया है. विराट कोहली ने आईपीएल में अब तक 252 मैच खेले हैं. इन 252 मैचों में उन्होंने 131.97 की स्ट्राइक रेट से 8004 रन बनाए हैं. जिसमें 55 अर्धशतक और 8 शतक शामिल हैं. विराट कोहली ने आईपीएल में अब तक 705 चौके और 272 छक्के लगाए हैं.
टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी है विराट कोहली
विराट कोहली ने अपना पहला टी20 वर्ल्ड कप साल 2012 में खेला था. टी20 वर्ल्ड कप 2022 तक कोहली रन बनाने के मामले में सबसे आगे हैं. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2022 तक 27 मैचों में 131.30 की स्ट्राइक रेट से 1141 रन बनाए हैं. इसमें एक भी शतक शामिल नहीं है, लेकिन इसमें 14 अर्धशतक जरूर शामिल हैं.
यह भी पढ़ें:
T20 World Cup में रन बनाने के मामल में एशियाई खिलाड़ी हैं आगे! पहले नंबर पर हैं किंग कोहली