Javed Miandad and Kiran More: 4 मार्च 1992 का दिन और वर्ल्ड कप में भारत-पाक की भिड़ंत. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर दोनों टीमें ग्रुप स्टेज में आमने-सामने थी. भारतीय टीम ने पाकिस्तान के सामने 217 रन का लक्ष्य रखा था और जावेद मियांदाद और आमिर सोहेल पाकिस्तान को जीत के करीब ले जा रहे थे. तभी बीच मैच में कुछ ऐसा हुआ, जिसकी चर्चा आज तक होती रहती है.


पाकिस्तान की टीम टारगेट का पीछा करते हुए 2 विकेट खोकर 85 रन बना चुकी थी. तभी मियांदाद और भारतीय विकेटकीपर किरण मोरे के बीच कुछ नोंक-झोंक हुई. सचिन तेंदुलकर तब गेंदबाजी कर रहे थे. यहां मियांदाद अंपायर के पास गए और अंपायर से किरण मोरे की शिकायत की. अंपायर ने कोई एक्शन नहीं लिया. इसी ओवर की आखिरी गेंद पर मियांदाद ने कवर की ओर शॉट जमाया और इसके बाद तेजी से क्रीज की ओर आते हुए किरण मोरे के सामने छलांग लगा दी.


मियांदाद ने की थी मोरे की नकल
मियांदाद ने यह छलांग किरण मोरे की नकल करते हुए लगाई थी. दरअसल, मियांदाद जब बल्लेबाजी कर रहे थे तो जिस किसी भी गेंद पर वह चूकते तो किरण मोरे आउट की अपील करने लगते. किरण मोरे के बार-बार अपील करने के कारण ही मियांदाद ने पिच पर मोरे की नकल करते हुए आउट की अपील की और छलांग लगाई. यह पल कैमरे में कैद हो गया और अगले दिन अखबारों की सुर्खियां भी बना.


भारत ने जीता था यह मुकाबला
वर्ल्ड कप के इस मुकाबले में जैसे ही आमिर सोहेल और मियांदाद के बीच हुई 83 रन की साझेदारी टूटी तो पाकिस्तान की टीम पूरी तरह से बिखर गई. 49वें ओवर में पाक की पूरी टीम महज 173 रन पर ऑलआउट हो गई और भारतीय टीम ने यह मुकाबला 43 रन से जीत लिया. हालांकि भारतीय टीम इस वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाई थी और पाक टीम ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड और फाइनल में इंग्लैंड को हराकर यह वर्ल्ड कप जीत लिया था.


यह भी पढ़ें...


Indore Test: इंदौर में उल्टा पड़ गया स्पिन फ्रेंडली पिच बनवाने का फॉर्मूला, जानें कैसे अपने ही जाल में फंस गई टीम इंडिया