कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया में क्रिकेट नहीं खेला जा रहा है. ऐसे वक्त में खेल से जुड़ी रहीं हस्तियां पुराने किस्सों को फैंस के साथ शेयर कर रही हैं. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने भारत के खिलाफ 1978-79 में खेली गई टेस्ट सीरीज को याद किया है. इस सीरीज में मियांदाद और जहीर अब्बास ने बिशन सिंह बेदी, भगवत चंद्रशेखर और ईरापल्ली प्रसन्ना की भारतीय स्पिन तिगड़ी के खिलाफ जमकर रन बनाए थे.


जहीर अब्बास और मियांदाद की बल्लेबाजी की बदौलत पाकिस्तान की टीम 2-0 से टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब रही थी. मियांदाद ने कहा, "चंद्रशेखर, बेदी और प्रसन्ना भारतीय टीम की ताकत उनकी स्पिन थी और उन्होंने पूरे विश्व में अच्छा किया था, लेकिन जब वो पाकिस्तान आए तो उन्हें खूब रन पड़े. हमारे खिलाड़ियों ने उनसे जमकर रनों को लूटा."


मियांदाद ने फैसलाबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच को याद किया. उन्होंने कहा, "मुझे याद है कि चंद्रशेखर, जहीर भाई को कुछ परेशान कर रहे थे. तब उन्होंने मुझसे कहा कि जावेद इसे मेरे लिए देख लो. मैंने कहा ठीक है. दूसरे छोर से जहीर भाई, बेदी साहब और प्रसन्ना पर रन बना रहे थे."


उन्होंने कहा, "फिर मैंने कहा कि जहीर भाई मुझे भी कुछ रन बनाने दो. मैं भी उनके खिलाफ अपने कदमों का इस्तेमाल करूंगा. मैं यहां फंसा हुआ हूं. मैं आखिरी गेंद पर एक रन ले लूंगा.'' मियांदाद और अब्बास ने उस मैच में 154 और 176 रन की पारियां खेली थीं.


इससे पहले मियांदाद ने भारतीय खिलाड़ियों के साथ बिताए गए अच्छे वक्त को भी याद किया था. मियांदाद ने कुछ दिन पहले बताया था कि किस तरह भारत के दौरे पर पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने होली खेली थी.


गौतम गंभीर का दावा- डीआरएस पहले आता तो कुंबले टेस्ट में 900 विकेट लेते