एक्सप्लोरर
Advertisement
श्रीलंका के टॉप खिलाड़ियों का न खेलना पाकिस्तान की समस्या नहीं : मियांदाद
श्रीलंका के कुछ टॉप खिलाड़ियों ने हालांकि सुरक्षा कारणों से अपना नाम वापस ले लिया है. मियांदाद का साथ ही मानना है कि श्रीलंका क्रिकेट को उन खिलाड़ियों के खिलाफ कारवाई करनी चाहिए.
श्रीलंका क्रिकेट टीम के टॉप खिलाड़ियों ने पाकिस्तान दौरे पर आने से मना कर दिया, जिस पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और कोच जावेद मियांदाद ने कहा है कि पाकिस्तान टीम को यह नहीं देखना चाहिए की कौन सी टीम खेलने आ रही बल्कि इस बात को नजरअंदाज करते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देना चाहिए. श्रीलंका का पाकिस्तान दौरा 27 सिंतबर से शुरू हो रहा है. इस दौरे पर दोनों टीमें तीन-तीन मैचों की टी-20 और वनडे सीरीज खेलेंगी.
श्रीलंका के कुछ टॉप खिलाड़ियों ने हालांकि सुरक्षा कारणों से अपना नाम वापस ले लिया है. इनमें कप्तान लसिथ मलिंगा, एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चंडीमल, सुरंगा लकमल, दिमुथ करुणारत्ने, थिसारा परेरा, अकिला धनंजय, धनंजय डी सिल्वा, कुशल परेरा और निरोशन डिकवेला के नाम हैं.
पाकिस्तान के अखबार 'द डॉन' ने मियांदाद के हवाले से लिखा है, "यह बात मायने नहीं रखती कि श्रीलंका के कौन से खिलाड़ी खेलने आ रहे हैं बल्कि पाकिस्तान को सामने वाली टीम को देखे बिना अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहिए."
मियांदाद का साथ ही मानना है कि श्रीलंका क्रिकेट को उन खिलाड़ियों के खिलाफ कारवाई करनी चाहिए जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय मैच छोड़कर अन्य देशों की टी-20 लीग में हिस्सा लेने को प्राथमिकता दी.
उन्होंने कहा, "खिलाड़ियों के लिए अंतर्राष्ट्री मैच प्राथमिकता होने चाहिए और एसएलसी को उन खिलाड़ियों पर कार्रवाई करनी चाहिए जिन्होंने पाकिस्तान दौरे से हटने का फैसला किया है."
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
झारखंड
बॉलीवुड
यूटिलिटी
Advertisement
कमर आगाअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
Opinion