Javelin Throw के वर्ल्ड रिकॉर्ड के आस-पास भी नहीं हैं नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम, जानिए किसने सबसे दूर फेंका है भाला
Javelin Throw World Record: भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में 87.58 मीटर दूर भाला फेंका था. वहीं अरशद नदीम ने बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में 90.18 मीटर दूर भाला फेंका.
![Javelin Throw के वर्ल्ड रिकॉर्ड के आस-पास भी नहीं हैं नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम, जानिए किसने सबसे दूर फेंका है भाला javelin throw world record neeraj chopra arshad nadeem jan zelezny record in javelin throw Javelin Throw के वर्ल्ड रिकॉर्ड के आस-पास भी नहीं हैं नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम, जानिए किसने सबसे दूर फेंका है भाला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/10/d7c627597c870710b368a52894db973d1660151374019143_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Javelin Throw World Record: टोक्यो ओलंपिक में भारत के नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक (Javelin Throw) में गोल्ड मेडल जीतकर इस खेल को दुनिया भर में एक आला मुकाम हासिल किया. उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में 87.58 मीटर दूर भाला फेंका था. वहीं पाकिस्तान के अरशद नदीम ने नीरज को पीछे छोड़ते हुए बर्मिंघम 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में 90.18 मीटर दूर भाला फेंक कर गोल्ड मेडल हासिल किया. बता दें कि इस टूर्नामेंट में नीरज चोपड़ा ने हिस्सा नहीं लिया था.
टॉप-20 में भी नहीं हैं नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम
इस बीच कई लोग यह जानना चाहते हैं कि आखिर किस एथलीट ने सबसे दूर भाला फेंका है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत के नीरज चोपड़ा और पाकिस्तान के अरशद नदीम भाला फेंकने के वर्ल्ड रिकॉर्ड के आस-पास भी नहीं हैं.
गौरतलब है कि टोक्यो ओलंपिक में 87.58 मीटर दूर भाला फेंकने वाले नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में 88.39 मीटर दूर भाला फेंका था. इसके बाद उन्होंने कहा था कि वह 90 मीटर की दूरी को क्रॉस करना चाहते हैं. इस बीच उनकी गैर-मौजूदगी में 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में 90.18 मीटर दूर भाला फेंकने वाले पाकिस्तान के अरशद नदीम ने कहा कि उनका टारगेट 95 मीटर का था, लेकिन इंजरी होने की वजह से वह अपने टारगेट से चूक गए.
जान ज़ेलज़नी के नाम है सबसे दूर भाला फेंकने का वर्ल्ड रिकॉर्ड
अब बात करते हैं भाला फेंक में वर्ल्ड रिकॉर्ड की. आपको जानकार हैरानी होगी कि नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम जेवलिन थ्रो के टॉप-20 वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी शामिल नहीं हैं. सबसे दूर भाला फेंकने का रिकॉर्ड चेक रिपब्लिक के जान ज़ेलज़नी के नाम है.
सबसे दूर भाला फेंकने वाले टॉप-3 एथलीट
1- जान ज़ेलेज़नी- 98.48 मीटर (चेक रिपब्लिक)
2- जोहानिस वेटर- 97.76 मीटर (जर्मनी)
3- थॉमस रोएला- 93.90 मीटर (जर्मनी)
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)