Jay Shah and Najam Sethi: एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) फिलहाल बहरीन में हैं. ACC की एक अहम बैठक को लेकर वह बहरीन गए हुए हैं. एशिया कप 2023 की मेजबानी को लेकर यह बैठक रखी गई है. यहां पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चीफ नजम सेठी (Najam Sethi) पाकिस्तान के मेजबानी अधिकार की बात जय शाह के सामने रखेंगे.


वैसे, पाकिस्तान को एशिया कप 2023 की मेजबानी मिलना लगभग नामुमकिन नजर आ रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि भारतीय टीम के पाकिस्तान जाने की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है. ऐसे में एशिया कप को यूएई या श्रीलंका में शिफ्ट किया जा सकता है.


PTI की एक रिपोर्ट में BCCI सूत्र के हवाले से कहा गया है, 'जय शाह ACC मीटिंग के लिए फिलहाल बहरीन में हैं. BCCI का रुख नहीं बदलने वाला है. हम पाकिस्तान नहीं जाएंगे, क्योंकि सरकार की ओर से हमें जाने की अनुमति नहीं मिली है.'


पाकिस्तान को मिलनी थी मेजबानी


एशिया कप 2023 पाकिस्तान में ही होना था लेकिन BCCI के ऑब्जेक्शन के चलते अब इसके आसार कम नजर आ रहे हैं. दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले डेढ़ दशक से तल्ख रिश्ते रहे हैं. इन डेढ़ दशक में भारतीय टीम एक बार भी पाकिस्तान दौरे पर नहीं गई है. ऐसे में जब एशिया कप के पाकिस्तान में होने की बात बनने लगी तो पिछले साल अक्टूबर में जय शाह ने एक बयान में साफ कर दिया था कि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी.


रमीज़ राजा ने दे डाली थी धमकी


जय शाह के इस बयान के बाद इस मुद्दे पर काफी चर्चा हुई थी. पाकिस्तान के कई पूर्व क्रिकेटर्स ने BCCI के इस रूख को गलत करार दिया था. उस समय PCB के चीफ रमीज़ राजा ने तो यहां तक कह दिया था कि अगर भारतीय टीम एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं आती है तो पाकिस्तान की टीम भी भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 में शामिल नहीं होगी. फिलहाल नए PCB चीफ की कोशिश इस मुद्दे पर BCCI को मनाने की है.


यह भी पढ़ें...


IPL vs Test: इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर ने टेस्ट क्रिकेट को बताया बेस्ट, IPL पर इस तरह साधा निशाना