Jay Shah & Zaka Ashraf Meeting: बीसीसीआई और पीसीबी के बीच मामला सुलझने का नाम नहीं ले रहा है. हालांकि, आईसीसी लगातार दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड के बीच विवाद सुलझाने की कोशिश कर रही है, लेकिन अब तक तमाम कोशिशें नाकाम रही हैं. अब अगले सप्ताह बीसीसीआई और पीसीबी के ऑफिशियल डरबन में मिलेंगे. इस दौरान बीसीसीआई सचिव जय शाह और पीसीबी के नए चैयरमेन जाका अशरफ अपनी बात रखेंगे. दरअसल, जय शाह और जाका अशरफ दोनों एशियन क्रिकेट काउंसिल के मेंबर हैं. ऐसा माना रहा है कि जय शाह और जाका अशरफ एशिया कप और वर्ल्ड कप से संबंधित मुद्दों पर बात करेंगे.
अब पाकिस्तान का नया बहाना क्या है?
पिछले दिनों खबर आई थी कि पाकिस्तानी सरकार वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम भारत भेजने के लिए तैयार है, लेकिन अब नया पेंच फंसता नजर आ रहा है. दरअसल, ऐसा कहा जा रहा है कि एशिया कप के लिए टीम इंडिया के पाकिस्तान नहीं आने से पाक सरकार खुश नहीं है. पाकिस्तान एशिया कप 2023 का मेजबान देश है, लेकिन भारत के आपत्ति के बाद श्रींलका को सह-मेजबानी मिली है. भारतीय टीम एशिया कप 2023 के अपने मुकाबले श्रीलंका में खेलेगी. इसके अलावा श्रीलंका टूर्नामेंट के फाइनल मैच की मेजबानी करेगा.
जय शाह और जाका अशरफ के बीच इन मुद्दों पर होगी बात?
बहरहाल, ऐसा माना जा रहा है कि जय शाह और जाका अशरफ के बीच पाकिस्तान के वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत जाने पर बात होगी. साथ ही ऐसा कहा जा रहा है कि अगर पाकिस्तान पूरे एशिया कप की मेजबानी नहीं करेगा, तो फिर पाक टीम वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत नहीं जाएगी. पाकिस्तान का मानना है कि एशिया कप के सारे मुकाबले पाकिस्तान में खेले जाएंगे. जबकि पिछले दिनों पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ही हाइब्रिड मॉडल का सुझाव दिया था. जिसके बाद श्रीलंका की मेजबानी पर सहमति बनी थी. वहीं, अब इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में पाकिस्तान के खेल मंत्री अहसान मजारी ने कहा कि अगर भारतीय टीम एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं आएगी तो फिर पाकिस्तानी टीम वर्ल्ड कप 2023 खेलने के लिए भारत नहीं जाएगी.
ये भी पढ़ें-