Jay Shah BCCI: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पिछले 15 दिनों में चार ऐसे फैसले लिए हैं, जिसकी वजह से फैंस के दिल में उसकी इज्जत बढ़ गई है. बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने हाल ही में कैंसर से जूझ रहे पूर्व क्रिकेटर अंशुमन गायकवाड़ की मदद के लिए 1 करोड़ रुपए देने का निर्देश दिया है. बोर्ड ने पिछले दिनों में कुल चार ऐसे फैसले लिए हैं, जिसकी वजह से उसकी तारीफ बनती है. इसमें तीन फैसले टी20 विश्व कप 2024 से जुड़े हैं.
दरअसल पूर्व भारतीय क्रिकेट अंशुमान गायकवाड़ कैंसर से जूझ रहे हैं. उन्हें ब्लड कैंसर है. उनका लंदन के किंग्स कॉलेज हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. बीसीसीआई ने उनकी अंशुमान की मदद के लिए 1 करोड़ रुपए देने का वादा किया है. बीसीसीआई के इस फैसले की काफी तारीफ हो रही है.
बीसीसीआई ने इससे पहले टीम इंडिया को 125 करोड़ रुपए की प्राइज मनी दी थी. भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीता था. उसने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराया था. यह बीसीसीआई का अहम फैसला था. इसके बाद बोर्ड ने टीम इंडिया को बारबाडोस से निकालने के लिए स्पेशल फ्लाइट भेजी थी. टीम इंडिया के साथ-साथ उसकी फैमिली भी इसी फ्लाइट से आई थी. बारबाडोस में भारी तूफान की वजह से खिलाड़ी फंस गए थे.
बोर्ड ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों और उनके परिवार के साथ-साथ बारबाडोस में फंसे भारतीय मीडिया के लोगों को भी फ्लाइट से लाने का फैसला किया. यह फ्लाइट सीधा बारबाडोस पहुंची थी. इसके बाद वह सीधी दिल्ली लैंड हुई. स्पेशल फ्लाइट की वजह से टीम इंडिया से जुड़े सभी लोग सुरक्षित वापसी कर सके. बारबाडोस में भयंकर तूफान की वजह से वहां का एयरपोर्ट बंद कर दिया गया था.
यह भी पढ़ें : Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या किसे कर रहे हैं डेट? हॉट तस्वीरें हुई थीं वायरल; अब रशियन मॉडल ने तोड़ी चुप्पी