ICC Chairman: जय शाह बनने वाले हैं आईसीसी के चेयरमैन, जल्द होगी ऑफिशियल अनाउंसमेंट
Jay Shah: जय शाह को निर्विरोध ICC चेयरमैन चुना गया. जय शाह ICC चेयरमैन बनने वाले चौथे भारतीय हैं. इससे पहले जगमोहन डालमिया, शरद पवार और शशांक मनोहर ICC चेयरमैन रह चुके हैं.
Jay Shah, ICC Chairman: जय शाह को निर्विरोध ICC चेयरमैन चुन लिया गया है. हालांकि, अब तक अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि जल्द अधिकारिक तौर पर एलान कर दिया जाएगा. आज नॉमिनेशन करने का आखिरी दिन था. जय शाह ने नॉमिनेशन किया और आईसीसी के अन्य सदस्यों का समर्थन मिला. इस तरह जय शाह को निर्विरोध ICC चेयरमैन चुना गया. जय शाह ICC चेयरमैन बनने वाले चौथे भारतीय हैं. इससे पहले जगमोहन डालमिया, शरद पवार और शशांक मनोहर ICC चेयरमैन रह चुके हैं.
ग्रेग बार्कले का कार्यकाल 30 नवंबर को हो रहा है खत्म...
दरअसल, आईसीसी के मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले का कार्यकाल 30 नवंबर को खत्म हो रहा है. लेकिन उन्होंने इस पद पर बने रहने से इनकार कर दिया. इसके बाद बीसीसीआई सचिव जय शाह आईसीसी के नए चेयरमैन बने. हालांकि, अब तक जय शाह के आईसीसी चेयरमैन बनने की अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन इस बात का एलान जल्द संभव है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जय शाह के आईसीसी चेयरमैन बनने की अधिकारिक घोषणा महज कुछ देर बाद हो जाएगी.
गौरतलब है कि ICC चेयरमैन के लिए ज्यादा से ज्यादा तीन दो साल के टर्म होते हैं, लेकिन ग्रेग बार्कले पहले ही चार साल पूरे कर चुके हैं. बहरहाल, ऐसे में उन्होंने फिर से इस पद पर बरकरार रहने के लिए इनकार कर दिया. अब ग्रेग बार्कले की जगह ईसीसी का नया चेयरमैन जय शाह को बनाया गया है. बताते चलें कि जय शाह ICC चेयरमैन बनने वाले चौथे भारतीय हैं. इससे पहले जगमोहन डालमिया, शरद पवार और शशांक मनोहर ICC चेयरमैन पद पर रह चुके हैं.
ये भी पढ़ें-