हार्दिक पांड्या को दबाव में T20 World Cup के लिए चुना गया? जानें जय शाह ने क्या दिया जवाब
Hardik Pandya: टी20 वर्ल्ड कप के लिए रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया का एलान हुआ, टी20 वर्ल्ड कप टीम में हार्दिक पांड्या जगह बनाने में कामयाब रहे. इसके बाद हार्दिक पांड्या के चयन पर खूब सवाल उठे
![हार्दिक पांड्या को दबाव में T20 World Cup के लिए चुना गया? जानें जय शाह ने क्या दिया जवाब Jay Shah breaks silence on burning topic Hardik Pandya picked in India T20 World Cup squad latest sports news हार्दिक पांड्या को दबाव में T20 World Cup के लिए चुना गया? जानें जय शाह ने क्या दिया जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/17/2282d3928a60842a96306eecaaa7d2cc1715941766937428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jay Shah On Hardik Pandya & Team India: पिछले दिनों वनडे वर्ल्ड कप के दौरान हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए थे. हालांकि, इसके बाद इस ऑलराउंडर ने आईपीएल से वापसी की, लेकिन प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा. बहरहाल, टी20 वर्ल्ड कप के लिए रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया का एलान हुआ. इस टी20 वर्ल्ड कप टीम में हार्दिक पांड्या जगह बनाने में कामयाब रहे. इसके बाद हार्दिक पांड्या के चयन पर खूब सवाल उठे. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि हार्दिक पांड्या को दबाव में चुना गया है, लेकिन इन बातों में कितनी सच्चाई है? इस सवाल का जवाब दिया है बीसीसीआई सचिव जय शाह ने.
'महज आईपीएल के प्रदर्शन पर खिलाड़ियों का चयन नहीं किया गया...'
जब बीसीसीआई सचिव जय शाह से टी20 वर्ल्ड कप टीम के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि महज आईपीएल के प्रदर्शन पर खिलाड़ियों का चयन नहीं किया गया. इसके अलावा भी कई बातों को आधार बनाया गया. खासकर, किसी खिलाड़ी का इंटरनेशनल अनुभव कितना रहा है... उन्होंने उन तमाम दावों को खारिज कर दिया जिसमें कहा गया कि हार्दिक पांड्या को दबाब में चुना गया. साथ ही जय शाह ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम पर अपनी बात रखी.
'अनुभवी खिलाड़ियों के अलावा युवा खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण...'
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम पर जय शाह ने कहा कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम शानदार है. इसमें अनुभवी खिलाड़ियों के अलावा युवा खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है. इस टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों के चयन में चयनकर्ताओं ने महज आईपीएल को आधार नहीं बनाया, इस प्रक्रिया में कई बातों का ध्यान रखा गया. खासकर, इन खिलाड़ियों ने विदेशी सरजमीं पर कितने मैच खेले हैं, इन खिलाड़ियों का इंटरनेशनल अनुभव कितना रहा है? बताते चलें कि पिछले दिनों टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों के नामों का एलान किया गया. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली 15 सदस्यीय टीम में हार्दिक पांड्या को उप-कप्तान बनाया गया है.
ये भी पढ़ें-
IPL 2024: पहले चैंपियन, फिर रनरअप और अब प्लेऑफ तक भी नहीं पहुंचे, गुजरात टाइटंस को क्या हुआ?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)