T20 World Cup 2024: टीम इंडिया की खिताबी जीत के बाद खिलाड़ियों का ग्रैंड वेलकम हुआ. भारत की टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में जीत का क्रेडिट कप्तान रोहित शर्मा के साथ-साथ पूरी टीम को मिला. अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने प्रतिक्रिया दी है. जय शाह ने टीम इंडिया की खिताबी जीत का क्रेडिट हेड कोच राहुल द्रविड़, कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा को दिया. इन तीनों खिलाड़ियों ने अब टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया है.


दरअसल बीसीसीआई ने जय शाह का एक वीडियो शेयर किया है. उन्होंने इसमें कहा, ''टीम इंडिया को ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई. इस जीत को कोच राहुल द्रविड़, कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा को डेडिकेट करना चाहता हूं. बीते 1 साल में हमारा यह तीसरा फाइनल था. मैंने राजकोट में कहा था कि जून 2024 में दिल भी जीतेंगे. हम दिल भी जीतेंगे, कप भी जीतेंगे और भारत का झंडा गाड़ेंगे और हमारे कप्तान ने झंडा गाड़ दिया.''


हेड कोच राहुल द्रविड़ की भारत की जीत में अहम भूमिका रही. उनका टीम इंडिया के साथ कार्यकाल खत्म हो गया है. टी20 विश्व कप तक के लिए ही जुड़े थे. द्रविड़ लगातार दो बार हेड कोच रहे. वहीं रोहित, कोहली और जडेजा ने टी20 विश्व कप के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी. अब टीम इंडिया की जिम्मेदारी युवा खिलाड़ियों पर होगी.


बता दें कि इस समय भारतीय क्रिकेट टीम जिम्बाब्वे दौरे पर है. इस दौरे पर शुभमन गिल टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं. टीम इंडिया को सीरीज के पहले मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम ने अभिषेक शर्मा, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर और रिंकू सिंह जैसे यंग प्लेयर्स को मौका दिया है. 


यह भी पढ़ें : IND vs PAK T20 Match: भारत-पाकिस्तान मैच देखने पहुंचे अजय देवगन, रैना-युवराज के रहते भी हार गई टीम