Jay Shah On T20 World Cup Victory: पिछले दिनों भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया. वहीं, अब बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बड़ा एलान किया है. दरअसल, जय शाह ने टी20 वर्ल्ड कप जीतने का क्रेडिट हेड कोच राहुल द्रविड़ के अलावा कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवीन्द्र जडेजा को दिया है.


साथ ही बीसीसीआई सचिव जय शाह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और चैंपियंस ट्रॉफी पर बड़ी जानकारी दी. जय शाह ने कहा कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे.






बताते चलें कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराया. इस तरह भारतीय टीम दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनी. इससे पहले भारत ने महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई में टी20 वर्ल्ड कप 2007 अपने नाम किया था. लेकिन इसके बाद तकरीबन 17 साल बीत गए, लेकिन कामयाबी नहीं मिली. बहरहाल, अब रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने 17 सालों का सूखा खत्म किया है.


वहीं, टी20 वर्ल्ड कप जीतकर भारत ने 11 सालों से आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीतने का सूखा खत्म किया है. इस टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत ने महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी 2013 अपने नाम किया था. हालांकि, भारतीय टीम आईसीसी टूर्नामेंट्स के नॉकआउट दौर तक लगातार पहुंच रही थी, लेकिन ट्रॉफी जीतने में कामयाबी नहीं मिल रही थी. बताते चलें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 अमेरिका और वेस्टइंडीज की सरजमीं पर खेला गया. भारतीय टीम ने आयरलैंड के खिलाफ अपने अभियान का आगाज किया. जबकि साउथ अफ्रीका को खिताबी मुकाबले में हराया. भारत ने टूर्नामेंट में अपने सभी 8 मैच जीते.


ये भी पढ़ें-


Asia Cup 2024: एशिया कप के लिए टीम इंडिया का एलान, हरमनप्रीत कौर होंगी कप्तान, इन 15 खिलाड़ियों को मिली जगह


Jwala Gutta: गंभीर परिणाम के लिए जिम्मेदार होंगी सामंथा रुथ प्रभु? एक्ट्रेस के हेल्थ वाले नुस्खे पर ज्वाला गुट्टा ने निकाली भड़ास