IND vs BAN: क्या बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलेंगे रोहित शर्मा? BCCI सचिव जय शाह ने दिया जवाब
Rohit Sharma: वनडे सीरीज के बाद टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. वहीं, टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा के खेलने पर जय शाह ने बड़ा बयान दिया है.
Jay Shah On Rohit Sharma Injury: भारतीय टीम बांग्लादेश के दौरे पर है. टीम इंडिया इस दौरे पर 3 वनडे मैचों के अलावा 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. भारत-बांग्लादेश वनडे सीरीज का आखिरी मैच कल खेला जाएगा. हालांकि, बांग्लादेश पहले दोनों वनडे मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर चुकी है. वहीं, भारतीय टीम को एक और बड़ा झटका लगा है. दरअसल, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा दूसरे वनडे मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल जाना पड़ा था. हालांकि, उस मैच में भारतीय कप्तान नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे, लेकिन रोहित शर्मा आखिरी वनडे मैच में टीम का हिस्सा नहीं होंगे.
क्या टेस्ट सीरीज में खेलेंगे रोहित शर्मा?
बीसीसीआई सचिव जय शाह के मुताबिक, रोहित शर्मा मुंबई लौट चुके हैं. भारतीय कप्तान मुंबई में स्पेशल डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगे. इस वजह से वह वनडे सीरीज के आखिरी मैच में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे. बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद टीम इंडिया 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. रोहित शर्मा टेस्ट मैचों में टीम का हिस्सा होंगे या नहीं, यह फिलहाल तय नहीं है. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बताया कि टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा के खेलने पर फैसला बाद में लिया जाएगा. फिलहा, रोहित शर्मा मुंबई में डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगे.
शनिवार को खेला जाएगा सीरीज का आखिरी वनडे
भारत-बांग्लादेश वनडे सीरीज का आखिरी मैच कल खेला जाएगा. रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल भारतीय टीम के कप्तान होंगे. वहीं, इस सीरीज की बात करें तो बांग्लादेश पहले दोनों मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर चुकी है. शनिवार को इस सीरीज का आखिरी मैच खेला जाएगा. भारत और बांग्लादेश के बीच यह मैच भारतीय समयनुसार दोपहर 11.30 बजे शुरू होगा. गौरतलब है कि वनडे सीरीज के बाद टीम इंडिया मेजबान बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से भारत और बांग्लादेश के बीच यह टेस्ट सीरीज बेहद अहम माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें-