Champions Trophy 2025: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल का चेयरमैन चुन लिया गया है. जय शाह निर्विरोध आईसीसी के चेयरमैन चुने गए हैं. उनके चेयरमैन बनने के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रिया देखने को मिली है. पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस ने एक्स पर प्रतिक्रिया दी है. जय शाह के चेयरमैन चुने जाने के बाद पाक खेमे में हड़कंप मचा हुआ है. 


दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में होना है. संभवत: टीम इंडिया टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी. इसको लेकर कई तरह की खबरें थी. दावा किया जा रहा था कि पाकिस्तान आईसीसी के जरिए भारत पर दबाव बनाएगा. लेकिन अब पूरा गेम पलट गया है. जय शाह के चेयरमैन बनने के बाद स्थिति उलट भी हो सकती है. 


एक्स पर कई यूजर्स ने चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर पोस्ट शेयर की है. एक रिया खत्री नाम की यूजर ने लिखा, ''चैंपियंस ट्रॉफी अब पाकिस्तान से बाहर जा सकती है. बधाई हो जय शाह.'' इस तरह की और भी पोस्ट सोशल मीडिया पर देखने को मिली हैं.


बता दें कि जय शाह आईसीसी चेयरमैन बनने की रेस में सबसे आगे चल रहे थे. जय शाह से पहले चार भारतीय आईसीसी चीफ की भूमिका में रह चुके हैं. जगमोहन डालमिया, शरद पवार,एन श्रीनिवासन और शशांक मनोहर आईसीसी चीफ रह चुके हैं. फिलहाल न्यूजीलैंड के ग्रेग बार्कले इस जिम्मेदारी को संभाल रहे हैं. उनका कार्यकाल 30 नवंबर को खत्म हो रहा है. इसके बाद 1 दिसंबर से जय शाह इस जिम्मेदारी को संभालेंगे.


 


 










यह भी पढ़ें : जहीर खान लखनऊ सुपर जायंट्स में होंगे शामिल? IPL 2025 से पहले सामने आया बड़ा अपडेट