Jay Shah new ICC Chairman: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह आईसीसी के चेयरमैन चुना गया है. वे आईसीसी के चेयरमैन बनने वाले सबसे युवा भारतीय होंगे. जय शाह 36 साल की उम्र में यह जिम्मेदारी संभाल लेंगे. जय शाह से पहले भारत के और भी दिग्गज इस पद पर रह चुके हैं. अहम बात यह है कि जय शाह को निर्विरोध चेयरमैन चुना गया है. वे अब 1 दिसंबर को पद संभाल लेंगे. जय शाह को इसके लिए बीसीसीआई सचिव का पद छोड़ना होगा.


आईसीसी के मौजूदा चेयरमैन न्यूजीलैंड के ग्रेग बार्कले हैं. उनका कार्यकाल 30 नवंबर को खत्म हो रहा है. इसके बाद जय शाह पद संभाल लेंगे. आईसीसी ने 20 अगस्त को इसको लेकर एक अहम जानकारी दी थी. उसने बताया था कि बार्कले लगातार तीसरी बार चेयरमैन नहं रहेंगे. वे 2020 से यह पद संभाल रहे थे.


जय शाह से पहले चार भारतीय रह चुके हैं आईसीसी चीफ -


जय शाह से पहले चार भारतीय आईसीसी के चेयरमैन रह चुके हैं. जगमोहन डालमिया 1997 से 2000 तक आईसीसी के प्रेसिडेंट रहे. इसके बाद 2010 से 2012 तक शरद पवार प्रेसिडेंट रहे. वहीं एन श्रीनिवासन 2014-15 में चेयरमैन रहे. जबकि शशांक मनोहर 2015-2020 तक चेयरमैन रहे. दरअसल 2015 से पहले आईसीसी चीफ को प्रेसिडेंट कहा जाता था. लेकिन इसके बाद चेयरमैन कहा जाने लगा.


जय शाह को निर्विरोध चुना गया चेयरमैन -


अगर जय शाह की बात करें तो वहे पहली बार 2019 में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सेक्रेटरी बने. इसके बाद 2022 में लगातार दूसरी बार इस पद पर रहे. जय शाह को निर्विरोध आईसीसी का चेयरमैन चुना गया है. उनको सपोर्ट में 15 मेंबर थे. अगर आईसीसी के नियमों को देखें तो चेयरमैन के सिलेक्शन में 16 डायरेक्टर वोट करते हैं. ऐसे में 9 वोट मिलना जरूरी माना जाता है. चेयरमैन पद के लिए दो-तिहाई बहुमत की जरूरत होती है.


यह भी पढ़ें : IPL 2025 KL Rahul: लखनऊ राहुल को रखेगी या नहीं जल्द हो सकता है फैसला, टीम करने वाली है प्रेस कॉन्फ्रेंस!