ICC चेयरमैन बनने पर क्या बोले जय शाह, क्रिकेट के फ्यूचर का दे दिया ब्लूप्रिंट
Jay Shah ICC Chairman: जय शाह ने आईसीसी का चेयरमैन नियुक्त किए जाने के बाद बयान जारी किया है. जानें उन्होंने करियर में खास मुकाम हासिल करने पर क्या कहा?
Jay Shah Statement on Becoming ICC Chairman: भारत के जय शाह को निर्विरोध आईसीसी का चेयरमैन घोषित कर दिया गया है. वो इसी साल 1 दिसंबर से चेयरमैन के तौर पर कार्यभार संभालेंगे. कयास लगाए जाने लगे हैं कि शाह कुर्सी पर बैठने के बाद बहुत बड़े-बड़े फैसले ले सकते हैं. अब चेयरमैन बनने की घोषणा के बाद जय शाह ने सबका धन्यवाद किया और दुनिया भर में क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने का आश्वासन दिया है.
जय शाह ने सबका धन्यवाद करते हुए कहा, "मैं अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के सभी सदस्यों का धन्यवाद करना चाहता हूं कि उन सभी ने मुझमें विश्वास जताया कि मैं ICC का चेयरमैन पद संभाल सकता हूं. मैं आश्वासन देता हूं कि दुनिया भर में क्रिकेट को नया मुकाम दिलाने का अथक प्रयास करूंगा. इस नए किरदार में ढलने से पहले बता देना चाहता हूं कि आप सभी की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा."
ओलंपिक्स पर भी बोले जय शाह
बता दें कि क्रिकेट की 2028 लॉस एंजेलिस ओलंपिक्स में वापसी हो रही है. यह 128 सालों बाद होगा जब ओलंपिक खेलों में क्रिकेट खेला जाएगा. इस पर जय शाह ने कहा, "क्रिकेट ओलंपिक्स 2028 में आने वाला है, इसलिए हम एक ऐसे युग के दरवाजे पर खड़े हैं, जो कई नए बदलाव जाने वाला है. ओलंपिक्स में क्रिकेट का आना कोई आम उपलब्धि नहीं है बल्कि क्रिकेट के शानदार खेल से जुड़े सब लोगों के लिए किसी नई शुरुआत की तरह है. मैं इस रोमांच भरे सफर में ICC का लीडर बनने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं.
जय शाह के ICC चेयरमैन बनने पर एक बड़ा सवाल यह भी है कि आखिर BCCI सचिव के तौर पर उनकी जगह कौन लेगा? इस रेस में सबसे आगे नाम फिलहाल रोहन जेटली का आ रहा है, जो स्वर्गीय अरुण जेटली के बेटे हैं.
यह भी पढ़ें:
ICC के 'बॉस' बने जय शाह तो खुशी से गदगद हुआ क्रिकेट जगत, जानें किसने कैसे दी बधाई