वड़ोदरा: महेंद्र सिंह धोनी से बड़े मैचों के दबाव से निबटने की गुर सीखने वाली झारखंड की टीम रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में शुक्रवार से यहां हरियाणा का सामना करेगी जिसे इस मैच में अपने नये स्टार जयंत यादव की सेवाएं नहीं मिलेंगी.



धोनी भले ही प्रथम श्रेणी मैचों में नहीं खेलेंगे लेकिन मोतीबाग स्टेडियम में टीम के साथ उनका जज्बा रहेगा. इस मैच में निगाहें विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन पर टिकी रहेंगी जिनके बारे में कहा जा रहा है कि धोनी उनकी प्रगति पर स्वयं निगाह रखे हुए हैं. झारखंड की उम्मीदें इशान किशन, ऑलराउंडर कौशल सिंह और इशांग जग्गी पर टिकी रहेंगी लेकिन सौरभ तिवारी को भी कम करके नहीं आंका जा सकता है. नियमित कप्तान वरूण एरोन के केवल दो मैचों में उपलब्ध रहने के बावजूद झारखंड ने इस सत्र में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है.



हरियाणा के लिये अनुभवी अमित मिश्रा मैच में उतरेंगे जो कि मोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम के लिये काफी बड़ा मैच होगा. हरियाणा क्रिकेट संघ के प्रमुख अनिरूद्ध चौधरी ने क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली टीम के सभी खिलाड़ियों को आईफोन सेवन देने का भी वादा किया है. हरियाणा की तरफ से इस सत्र में विकेटकीपर बल्लेबाज नितिन सैनी ने शानदार बल्लेबाजी की है. उन्होंने चार शतकों की मदद से 926 रन बनाये हैं. उनके अलावा रजत पालिवाल और शुभम रोहिल्ला ने भी अच्छा खेल दिखाया है.



गेंदबाजों में मोहित, यजुवेंद्र चहल और संजय पाहल ने विकेट निकालने में अहम भूमिका निभायी है. यह सत्र का पहला घरेलू मैच भी होगा जिसका सीधा प्रसारण किया जाएगा.