मांसपेशियों में खिंचाव के कारण इंडिया बी से बाहर हुए जयंत यादव
भारतीय ऑफ स्पिनर जयंत यादव चोट के कारण चार टीमों के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को एक नोटिस जारी कर यह जानकारी दी. जयंत के दाएं पैर में मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है जिसकी वजह से वह आगे के मैच नहीं खेल पाएंगे.
![मांसपेशियों में खिंचाव के कारण इंडिया बी से बाहर हुए जयंत यादव jayant yadav ruled out of quadrangular series मांसपेशियों में खिंचाव के कारण इंडिया बी से बाहर हुए जयंत यादव](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2018/08/2tBkpasPWv.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारतीय ऑफ स्पिनर जयंत यादव चोट के कारण चार टीमों के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को एक नोटिस जारी कर यह जानकारी दी. जयंत के दाएं पैर में मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है जिसकी वजह से वह आगे के मैच नहीं खेल पाएंगे.
28 साल के जयंत अब बेंगलुरु के राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रिहेबिलिटेशन की प्रक्रिया से गुजरेंगे. चार टीमों के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज में इंडिया-बी टीम का हिस्सा थे.
सीनियर चयन समिति ने जयंत की जगह अब जलज सक्सेना को इंडिया-बी टीम में शामिल किया है. जयंत ने भारत के लिए अब तक चार टेस्ट और एक वनडे मैच खेला है.
इस वनडे सीरीज में इंडिया बी के अलावा, इंडिया ए, ऑस्ट्रेलिया ए और साउथ अफ्रीका ए की टीम हिस्सा ले रही है. इंडिया बी की टीम ने अबतक सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है. इंडिया बी की टीम चार मैचों में से दो में जीत दर्ज कर पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर मौजूद है. इंडिया ए की टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे और ऑस्ट्रेलिया ए की टीम तीसरे स्थान पर है.
वहीं सीरीज के सातवें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ए ने साउथ अफ्रीका ए को 32 रनों से हरा उसे टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है. ऐसे में चार टीमों के बीच खेली जा रही इस वनडे सीरीज में अब तीन टीमों के बीच मुकाबला रह गया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)