IND vs BAN 2nd Test: मीरपुर में खेले जा रहे भारत-बांग्लादेश टेस्ट (IND vs BAN Test) में जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) ने टीम इंडिया (Team India) को पहली सफलता दिलाई. उन्होंने जाकिर हसन को आउट किया. टेस्ट क्रिकेट में यह उनका पहला विकेट रहा. यहां खास बात यह रही कि उन्हें अपने पहले टेस्ट विकेट को हासिल करने में पूरे 12 साल लग गए.


जयदेव उनादकट ने अपना टेस्ट डेब्यू दिसंबर 2010 में किया था. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट में उन्हें पहली बार टेस्ट जर्सी पहनने का मौका मिला था. हालांकि इस टेस्ट में उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. 26 ओवर तक गेंदबाजी करने और 100 से ज्यादा रन लुटाने के बाद उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला था.


इस खराब प्रदर्शन का असर यह हुआ कि इसके बाद उन्हें दोबारा टेस्ट खेलने का मौका नहीं मिला. पिछले 12 सालों में फर्स्ट क्लास मैचों में भी जयदेव का प्रदर्शन ऐसा नहीं रहा कि उन्हें भारत की टेस्ट टीम में शामिल किया जा सके. पिछले सीजन जब उन्होंने घरेलू मैचों में लाजवाब प्रदर्शन किया तो इस बार उन्हें बांग्लादेश सीरीज में मौका दिया गया. पहले मैच में तो उन्हें प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिली लेकिन दूसरे मैच में उन्हें कुलदीप यादव की जगह टीम में शामिल कर लिया गया.


जयदेव उनादकट को टीम में शामिल करने का फैसला सही भी साबित हुआ. मीरपुर टेस्ट में उमेश और सिराज तो भारतीय टीम को शुरुआती सफलता नहीं दिला सके लेकिन जयदेव ने यह काम कर दिखाया. उन्होंने जाकिर हसन (15) को केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराते हुए पवेलियन भेज दिया. BCCI ने जयदेव के इस पहले टेस्ट विकेट पर खास पोस्ट भी किया.






इससे पहले BCCI ने जयदेव के 12 साल बाद टेस्ट खेलने पर भी पोस्ट किया. इसमें लिखा गया कि कड़ी मेहनत का फल आखिरकार हासिल हो ही गया.






यह भी पढ़ें...


Watch: अर्जेंटीना की विक्ट्री परेड में हाईवे, ओवरपास, फ्लायओवर सब जाम, लाखों फैंस देख रोकना पड़ा विजय जुलूस


IPL Mini Auction 2023: लखनऊ सुपर जायंट्स को एक अच्छे ऑलराउंडर की जरूरत, टारगेट पर होंगे ये खिलाड़ी