Jaydev Unadkat IND vs BAN: भारतीय टेस्ट टीम में तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट की वापसी हुई है. दरअसल, इस तेज गेंदबाज की तकरीबन 12 साल बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई है. जयदेव उनादकट आखिरी बार साल 2010 में टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट खेले थे. बहरहाल, जयदेव उनादकट का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. भारतीय तेज गेंदबाज ने यह ट्वीट 4 जनवरी 2022 को किया था. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि डियर रेड बॉल क्रिकेट, मुझे एक चांस दे दो, मैं निश्चित तौर पर अच्छा प्रदर्शन करूंगा.
मोहम्मद शमी की जगह मिला मौका
दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में जयदेव उनादकट को मोहम्मद शमी की जगह टीम इंडिया में शामिल किया गया है. इस तरह यह तेज गेंदबाज तकरीबन 12 साल बाद इंडियन टेस्ट क्रिकेट की जर्सी में दिखेगा. हालांकि, उनादकट ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत टेस्ट से की थी. लेकिन एक टेस्ट खेलने के बाद टीम इंडिया से उनकी छुट्टी हो गई. शनिवार को बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर शमी के रिप्लेसमेंट के रूप में जयदेव उनादकट के शामिल किए जाने घोषणा की. उन्हें भारतीय टीम में वापसी के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी.
ऐसा रहा है जयदेव उनादकट का करियर
वहीं, इस खिलाड़ी के करियर पर नजर डालें तो जयदेव उनादकट भारत के लिए अभी तक सिर्फ एक टेस्ट मैच खेले हैं. उन्होंने दिसंबर 2010 में सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत के लिए अपना पहला और अंतिम टेस्ट मैच खेला था. हालांकि, इस दौरान उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन भी किया. उन्हें कभी-कभार भारत के लिए व्हाइट बॉल क्रिकेट खेलने का मौका मिला. मार्च 2018 के बाद जयदेव को टीम इंडिया में किसी भी फॉर्मेट के लिए नहीं चुना गया. लेकिन अब 12 साल बाद उन्हें भारतीय टेस्ट टीम के लिए बुलावा आया है वह भी रिप्लेसमेंट के तौर पर.
ये भी पढ़ें-