Coronavirus: कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में भारत के खिलाड़ी आगे बढ़कर योगदान दे रहे हैं. मुश्किल वक्त में लोगों की मदद के लिए आ रहे खिलाड़ियों में रणजी चैंपियन सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट का नाम भी जुड़ गया है. भारतीय क्रिकेटर जयदेव उनादकट ने प्रधानमंत्री केयर्स फंड और गुजरात मुख्यमंत्री राहत कोष में योगदान देने का ऐलान किया है.


इस गेंदबाज ने ट्वीटर पर लिखा, "मेरा परिवार और मैं प्रधानमंत्री केयर्स फंड और मुख्यमंत्री राहत कोष में योगदान दे रहे हैं. साथ ही स्थानीय जरूरतमंद लोगों को जरूरी सामना मुहैया करा रहे हैं." उन्होंने कहा, "आखिरी के कुछ दिन हमारे लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहे हैं. जो लोग जरूरी चीजें तक नहीं ले पा रहे हैं उनके लिए मुझे दुख होता है. इस स्थिति में हम सभी को एक साथ रहना चाहिए, सकारात्मकता को बढ़ावा देना चाहिए और जो बन पड़े करना चाहिए."



उनादकट के अलावा सौराष्ट्र के उनके साथी और टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने भी इस आपदा में मदद का हाथ आगे बढ़ाया है. पुजारा ने भी मंगलवार को मदद करने की जानकारी दी. हालांकि इन दोनों खिलाड़ियों ने दान दी गई राशि के बारे में नहीं बताया है.


सुनील गावस्कर ने दान दिए 59 लाख


दुनिया के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक रहे सुनील गावस्कर भी मंगलवार को मदद के लिए आगे आए. गावस्कर के नजदीकी ने बताया कि उन्होंने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में 59 लाख रुपये दान दिए हैं. गावस्कर ने पीएम केयर्स फंड में 35 लाख और महाराष्ट्र सीएम राहत कोष में 24 लाख रुपये दान दिए हैं.


टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली समेत सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, रोहित शर्मा और अंजिक्य रहाणे जैसे स्टार खिलाड़ी भी मुश्किल वक्त में मदद के लिए आगे आ चुके हैं.


Coronavirus: सुनील गावस्कर मदद के लिए आगे आए, दान दिए इतने लाख रुपये