Jasprit Bumrah: लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी दो टेस्ट मैचों में नजर आ सकते हैं. उन्होंने NCA में बॉलिंग प्रैक्टिस शुरू कर दी है. हालांकि इससे पहले भी बुमराह पिछले 6 महीने में दो बार टीम में वापसी कर चुके हैं लेकिन खुद को पूरी तरह फिट नहीं पाने के कारण उन्होंने दोनों बार अपना नाम वापस ले लिया था. बुमराह के इन फैसलों और उनके भविष्य पर अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज ने एक टिप्पणी की है.


ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जेफ थॉमसन ने कहा है कि बुमराह को अब सबसे पहले यह पता लगाने की जरूरत है कि वह क्रिकेट के किस फॉर्मेट को तरजीह देना चाहते हैं. थॉमसन ने कहा है, 'बुमराह को यह पता लगाना होगा कि वह क्या खेलना चाहते हैं, शॉर्ट फॉर्मेट का क्रिकेट या टेस्ट क्रिकेट या वह हर फॉर्मेट में मैदान पर उतरना चाहते हैं. मैं सोचता हूं कि अगर आज के दौर में मैं क्रिकेट खेल रहा होता तो मेरे लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना बेहद मुश्किल होता. खासकर इसलिए क्योंकि शॉर्ट फॉर्मेट के क्रिकेट में आपको ज्यादा पैसा भी मिल रहा है और आप इससे आप अपने करियर को भी लंबा खींच सकते हैं.'


'अगर बुमराह टेस्ट क्रिकेट न खेलना चाहें तो..'
थॉमसन यह भी कहते हैं कि बुमराह जो भी फैसला लेते हैं और जिस भी फॉर्मेट में खेलते हैं तो फैंस उन्हें देखना पसंद करेंगे, क्योंकि वह एक लाजवाब बॉलर हैं. थॉमसन कहते हैं, 'मुझे लगता है क्रिकेट फैंस बहुत कुछ निर्धारित करते हैं. वह जानते हैं कि बुमराह कितने शानदार बॉलर हैं. अगर वह टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलना चाहते हैं तो यह एक फैंस के लिए बड़ा झटका जरूर होगा लेकिन जब भी वह टी20 खेलेंगे तो फैंस उन्हें देखना पसंद करेंगे. मैं यहां बस यह कहना चाहता हूं कि अगर एक खिलाड़ी खुद को क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट तक सीमित रख लेता है तो उसका करियर काफी लंबा हो सकता है.'


यह भी पढ़ें...


Women's T20 WC 2023: 10 टीमें...17 दिन...23 मुकाबले, ऐसा है महिला टी20 वर्ल्ड कप का पूरा शेड्यूल; जानें टेलीकास्ट डिटेल्स