Women’s T20 Ranking: आईसीसी महिला टी20 रैकिंग में जेमिमाह को हुआ बड़ा फायदा, स्मृति मंधाना तीसरे स्थान पर काबिज
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज जेमिमाह रोड्रिग्ज आईसीसी महिला टी20 बैटिंग रैकिंग में चार स्थान की छलांग लगाकर 8वें स्थान पर पहुंच गई हैं.
Jemimah Rodrugues in ICC T20 Ranking: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज जेमिमाह रोड्रिग्ज को इस समय कमाल की फॉर्म में चल रही हैं. 22 वर्षीय बल्लेबाज जेमिमाह ने एशिया कप में यूएई के खिलाफ 45 गेंदों पर 11 चौके की मदद से तूफानी 75 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं वह एशिया कप में श्रीलंका के खिलाफ भी 76 रनों की धमाकेदार अर्धशतकीय पारी खेली थी. उनकी इन पारियों के बदौलत उन्हें आईसीसी महिला टी20 रैकिंग में जबरदस्त फायदा हुआ है.
चार स्थानों की लगाई छलांग
जेमिमाह रोड्रिग्ज को अपनी कमाल की फॉर्म के बदौलत आईसीसी महिला टी20 बल्लेबाजी रैकिंग में चार स्थान का फायदा हुआ है. वह इन चार स्थानों के फायदे के साथ महिला टी20 के बल्लेबाजी रैकिंग में टॉप 10 में आ गई हैं. जेमिमाह अब आईसीसी टी20 बल्लेबाजी रैकिंग में 8वें स्थान पर पहुंच गई हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओपनर बेथ मूनी अभी टी20 की बल्लेबाजी रैकिंग में पहले स्थान पर काबिज हैं. वहीं जेमिमाह के अलावा भारत की बल्लेबाज स्मृति मंधाना इस रैकिंग में तीसरे स्थान पर और शेफाली वर्मा सातवें स्थान पर मौजूद हैं.
एशिया कप में भारत ने लगाई जीत की हैट्रिक
भारतीय महिला क्रिकेट टीम का एशिया कप में दमदार प्रदर्शन जारी है. भारतीय महिला टीम ने एशिया कप में यूएई को 104 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 178 रन बनाए थे. जिसका पीछा करने उतरी य़ूएई की टीम 74 रन ही बना सकी और यह मैच हार गई. यूएई को हराकर एशिया कप में भारत ने जीत की हैट्रिक पूरी कर ली है.
यूएई के खिलाफ हुए इस मुकाबले भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 20 ओवर में 178 रन बनाए. भारत के ओर से जेमिमा रोड्रिग्ज ने 45 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से शानदार 75 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. जेमिमा के अलावा दीप्ति शर्मा ने भी कमाल का प्रदर्शन करते हुए 49 गेंदों पर 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 64 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली.
यह भी पढ़ें:
PAK vs ENG 2022: 'जीतना-हारना मैच का हिस्सा, लेकिन हारो तो दिलेरी से'- पाकिस्तान की हार पर वसीम अकरम