Jemimah Rodrigues Father Religious Conversion Case: भारतीय महिला क्रिकेटर जेमिमा रोड्रिगेज से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. जेमिमा रोड्रिगेज के पिता पर बड़ा आरोप लगा है. जेमिमा रोड्रिगेज के पिता पर आरोप है कि उन्होंने मुंबई जिमखाना क्लब का हॉल ईसाई धर्मांतरण के लिए बुक करवाया था. अब मुंबई के खार जिमखाना क्लब ने भारतीय महिला क्रिकेटर जेमिमा रोड्रिगेज की सदस्यता खत्म कर दी है. जेमिमा रोड्रिगेज के पिता इवान पर आरोप है कि वह ईसाई मिशनरी से जुड़े हैं. साथ ही जिमखाना क्लब कमिटी में शामिल शिव मल्होत्रा का बयान आया है.


जेमिमा रोड्रिगेज के पिता इवान पर क्या है आरोप?


जिमखाना क्लब कमिटी में शामिल शिव मल्होत्रा का कहना है कि जेमिमा रोड्रिगेज के पिता इवान ने सदस्यता का गलत फायदा उठाया. उन्होंने आरोप लगाया कि मार्च 2023 से लेकर नवम्बर 2024 तक इवान ने ईसाई धर्मांतरण के लिए जिमखाना का हॉल बुक किया. इसके लावा जेमिमा रोड्रिगेज के पिता इवान पर वित्तीय गड़बड़ियाँ करने का आरोप भी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस विवाद के बाद जेमिमा रोड्रिगेज की सदस्यता खत्म कर दी गई है. हालांकि, जिमखाना क्लब ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है.


ऐसा रहा है जेमिमा रोड्रिगेज का करियर


जिमखाना क्लब ने कहा कि अगले माह जिमखाना के चुनाव होने हैं और तभी यह विवाद पैदा किया जा रहा है. वहीं, इस पूरे विवाद पर जेमिमा रोड्रिगेज ने कोई अधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. बताते चलें कि जेमिमा रोड्रिगेज ने 3 टेस्ट मैचों के अलावा 30 वनडे और 104 टी20 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. इन तीनों फॉर्मेट में जेमिमा रोड्रिगेज के नाम क्रमशः 235 रन, 710 रन और 2142 रन दर्ज हैं. साथ ही जेमिमा रोड्रिगेज वीमेंस प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स का प्रतिनिधित्व करती हैं. इसके अलावा जेमिमा रोड्रिगेज मेलबर्न स्टार्स वीमेंस, नॉर्थन सुपरचार्जर्स वीमेंस, ट्राइब्लेजर्स, मेलबर्न रेनेगेज्स वीमेंस, मुंबई वीमेंस, सुपरनोवा और त्रिबागो नाइट राइडर्स वीमेंस के लिए खेल चुकी हैं.


ये भी पढ़ें-


IPL Auction 2025: फैफ डु प्लेसी को रिलीज करेगी RCB! इन 3 खिलाड़ियों पर कर सकती है पैसों की बारिश