विजय हजारे ट्रॉफी के अंतिम लीग मैच में झारखंड ने सर्विसेस को 25 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ इशान किशन के नेतृत्व वाली झारखंड की टीम ग्रुप सी में टॉप पर रही. झारखंड की इस जीत में अनुकूल राय ने शानदार ऑलराउंड खेल का प्रदर्शन किया.


झारखंड की टीम इस मैच से पहले ही क्वार्टरफाइनल में जगह पक्की कर चुकी थी. अनुकूल ने 43 गेंद में तीन चौके और चार छक्के की मदद से 58 रन की पारी खेलने के बाद 53 रन देकर चार विकेट भी लिए.


टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी झारखंड की टीम निर्धारित 50 ओवर में 290 रनों पर आउट हो गई. लक्ष्य का पीछा करने उतरी सर्विसेस की पारी 47.4 ओवर में 265 रन पर सिमट गयी.


झारखंड के लिए कुमार देवब्रत ने 88 रन और सौरभ तिवारी ने 65 रन का योगदान दिया. दोनों 130 रन की साझेदारी भी की.


लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेना के लिए कप्तान रजत पालिवाल (68) और राहुल सिंह (75) ने तीसरे विकेट के लिए 134 रन की साझेदारी की और रनगति को बनाये रखा लेकिन इस साझेदारी के टूटने के बाद लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे. झारखंड के लिए के लिए अनुभवी वरूण एरोन ने भी चार विकेट लिए.



ग्रुप के अन्य मैचों में जम्मू कश्मीर ने असम को 79 रन से हराया जबकि गुजरात ने बंगाल को 41 रन से शिकस्त दी.