भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने न्यूजीलैंड में खेले जा रहे वर्ल्ड कप में एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है. शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में उतरते ही वह 200 वनडे मैच खेलने वाली दूसरी महिला क्रिकेटर बन गई हैं. इस मैच से पहले तक केवल भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज ने ही 200 से ज्यादा वनडे मैच खेले थे. वह 229 वनडे मैचों के साथ इस लिस्ट में टॉप पर हैं.
 
इससे पहले झूलन ने इस वर्ल्ड कप के पिछले मुकाबले में वनडे क्रिकेट में अपने 250 विकेट पूरे किए थे. वह इस आंकड़े तक पहुंचने वाली पहली महिला गेंदबाज हैं. कोई भी महिला गेंदबाज उनके रिकॉर्ड के आसपास तक नहीं है. अब तक विश्व की किसी भी महिला गेंदबाज ने 200 विकेट भी नहीं लिए हैं.






ऐसा रहा है झूलन का क्रिकेट करियर
झूलन ने 6 जनवरी 2002 को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. तब से लेकर अब तक वह भारतीय महिला टीम की नियमित खिलाड़ी रही हैं. अपने 20 साल के इंटरनेशनल करियर में वह 350 से ज्यादा विकेट ले चुकी हैं. वनडे मैचों में जहां वह 250 से ज्यादा विकेट हासिल कर चुकी हैं, वहीं उनके नाम टेस्ट में 44 और टी-20 में 56 विकेट दर्ज हैं.


यह भी पढ़ें..


बास्केटबॉल में चूके अक्षर, ऋषभ पंत ने खाबी लामे वाले एक्सप्रेशन देकर लिए मजे


महान ऑलराउंडर विवियन रिचर्ड्स को सपने में डराती है एक डिलीवरी, इस पाकिस्तानी गेंदबाज ने फेंकी थी वह खास गेंद