Jhulan Goswami Last ODI Match India Women vs England Women: महिला क्रिकेट में भारत का मुकाबला इंग्लैंड से हो रहा है. वनडे सीरीज का यह पहला मैच दिग्गज गेंदबाज झूलन गोस्वामी के लिए बेहद खास है. झूलन ने इस वनडे में एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया. इसके साथ ही एक अहम बात यह भी है कि यह पहली बार है जब वे मिताली राज के बिना वनडे मैच खेलने मैदान में उतरी हैं. भारत-इंग्लैंड के बीच चल रहे इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.
यह पहली बार है जब झूलन वनडे मैच में मिताली राज के बिना मैदान पर उतरी हैं. उन्होंने अभी तक अपना हर वनडे मैच मिताली के साथ खेला था. झूलन ने साल 2002 से लेकर 2022 तक 201 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान मिताली भी टीम इंडिया में शामिल रहीं और झूलन ने अपना हर मैच उनकी मौजूदगी में खेला.
झूलन अपने करियर के आखिरी वनडे में कैथरीन फिट्जपैट्रिक का रिकॉर्ड तोड़ दिया. इंग्लैंड में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे विकेट का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कैथरीन के नाम पर था. इसे झूलन ने तोड़ दिया. झूलन ने खबर लिखने तक एक विकेट ले लिया था. इसकी मदद से उन्होंने इंग्लैंड में इंग्लैंड के खिलाफ 24 वनडे विकेट पूरे कर लिए. अब इस मामले में फिट्जपैट्रिक दूसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 23 विकेट लिए हैं.
इंग्लैंड में इंग्लैंड के खिलाफ सर्वाधिक महिला वनडे विकेट :
- 24* - झूलन गोस्वामी (भारत)
- 23 - कैथरीन फिट्ज़पैट्रिक (ऑस्ट्रेलिया)
- 18 - निकोला ब्राउन (ऑस्ट्रेलिया)
- 18 - एलिसे पेरी (ऑस्ट्रेलिया)
- 18 - लिसा स्टालेकर (ऑस्ट्रेलिया)
यह भी पढ़ें : Shaheen Afridi Injury: पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज ने शाहीन अफरीदी से की खास अपील, कहा- इस बड़े राज से पर्दा उठाएं