Jhulan Goswami Mentor of Trinbago Knight Riders: भारतीय दिग्गज महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी काफी चर्चा में हैं. चर्चा है कि वह विदेश में गौतम गंभीर जैसा ही काम संभालने जा रही हैं. झूलन गोस्वामी इसको लेकर काफी एक्साइटेड भी नजर आ रही हैं. वेस्टइंडीज में खेली जाने वाली विमेंस कैरेबियन प्रीमियर लीग (WCPL) में शाहरुख खान की भी फ्रेंचाइजी है. इसका नाम ट्रिनबागो नाइट राइडर्स है. तो बात ये है कि झूलन गोस्वामी को ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (TKR) का मेंटॉर बनाया गया है. ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने खुद ये जानकारी दी है.


मेंटॉर बनने पर झूलन गोस्वामी ने जताई खुशी
झूलन गोस्वामी ने कहा कि इतनी बड़ी टीम से जुड़ना उनके लिए सम्मान की बात है. नाइट राइडर्स ने भारत और दुनिया में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है और विमेंस कैरेबियन प्रीमियर लीग (WCPL 2024) में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स महिला टीम से जुड़ना उनके लिए खुशी की बात है. उन्होंने कहा कि मैनेजमेंट ने उन्हें मेंटॉर के तौर पर लेने के बारे में सोचा, जिसके लिए वो शुक्रगुजार हैं और टूर्नामेंट का इंतजार कर रही हैं.


झूलन गोस्वामी ने बताया कि नाइट राइडर्स ग्रुप के सीईओ वेणुक्की मुसौर से बातचीत के बाद ऐसा हुआ. उन्होंने कहा कि मुसौर जिस तरह से सभी खिलाड़ियों का ख्याल रखते हैं, वह बहुत अच्छा है. शाहरुख खान और मुसौर ने जिस तरह से उनका स्वागत किया, वह उनके लिए सम्मान की बात है.






झूलन को मेंटॉर बनाकर खुश हैं सीईओ वेणुक्की मुसौर
सीईओ वेणुक्की मुसौरी ने कहा कि झूलन गोस्वामी खेल की दिग्गज हैं और उन्हें ट्रिनबागो नाइट राइडर्स महिला टीम की मेंटॉर के रूप में पाकर खुशी है. उनका मानना ​​है कि झूलन के मार्गदर्शन में टीम और भी ऊंचाइयों को छुएगी. युवा खिलाड़ियों के लिए झूलन से सीखने का यह अच्छा अवसर है. वह झूलन को शुभकामनाएं देते हैं और जल्द ही उन्हें टीम में देखने के लिए उत्सुक हैं.


कब से शुरू हो रहा विमेंस कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024?
महिला कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत 22 अगस्त से हो रही है और इसका फाइनल मैच 30 अगस्त को खेला जाएगा. इस लीग में कुल तीन टीमें हैं. जिसमें ट्रिनबागो नाइट राइडर्स महिला टीम का मैच 23, 24, 26 और 28 अगस्त को खेला जाएगा.


यह भी पढ़ें:
James Anderson Networth: है घर, है पैसा, है गाड़ी... हनी सिंह के इस गाने पर फिट बैठती है जेम्स एंडरसन की नेटवर्थ, जानिए कितनी है कुल संपत्ति?