महिला विश्व कप इतिहास की सबसे सफल गेंदबाजी बनीं झूलन गोस्वामी, अपने नाम किया वर्ल्ड रिकॉर्ड
महिला विश्वकप 2022 में भारत ने वेस्टइंडीज को 155 रनों से हरा दिया. टीम इंडिया की जीत के साथ झूलन गोस्वामी के नाम एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.
भारत की अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने शनिवार को अपने 22 साल के करियर में एक और उपलब्धि हासिल की जब वह यहां आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप के इतिहास की सबसे सफल गेंदबाज बनीं. झूलन ने 40 विकेट के साथ ऑस्ट्रेलिया की लेनेट फुलस्टन को पीछे छोड़ा जिन्होंने 1982 से 1988 के बीच छह साल के अपने करियर के दौरान विश्व कप में 39 विकेट चटकाए.
झूलन ने वेस्टइंडीज की पारी के 36वें ओवर में अनीसा मोहम्मद को आउट करके यह उपलब्धि हासिल की. वेस्टइंडीज की टीम भारत के 318 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 162 रन पर सिमट गई.
विश्व कप की सबसे सफल गेंदबाजों की सूची में अब झूलन शीर्ष पर हैं जबकि उनके बाद फुलस्टन, इंग्लैंड की कैरोल हॉजेस (37 विकेट) और क्लेयर टेलर (36) तथा आस्ट्रेलिया की कैथरीन फिट्जपैट्रिक (33) का नंबर आता है.
भारत की 39 साल की दाएं हाथ की तेज गेंदबाज झूलन 2005 से अपना पांचवां महिला क्रिकेट विश्व कप खेल रही हैं. भारत स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर के शतक से वेस्टइंडीज को 155 रन से हराकर अपना अभियान दोबारा पटरी पर लाया.
भारत आठ टीम की तालिका में चार अंक के साथ शीर्ष पर चल रहा है. भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के समान चार अंक हैं लेकिन टीम बेहतर नेट रन रेट के कारण शीर्ष पर है.
🚨 RECORD ALERT 🚨
— BCCI Women (@BCCIWomen) March 12, 2022
Wicket No. 4⃣0⃣ in the WODI World Cups for @JhulanG10! 🔝 🙌
What a champion cricketer she has been for #TeamIndia ! 👏 👏 #CWC22 | #WIvIND
Follow the match ▶️ https://t.co/ZOIa3L288d pic.twitter.com/VIfnD8CnVR
झूलन गोस्वामी के नाम अब महिला वनडे विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट हैं. सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज :
- 40 - झूलन गोस्वामी
- 39 - लेनेट फुलस्टन
- 37 - कैरोल होजेस
- 36 - क्लेयर टेलर
- 33 - कैथरीन फिट्ज़पैट्रिक
यह भी पढ़ें : IND vs SL: टीम इंडिया के फैंस की उम्मीद को झटका, आउट होकर कोहली ने बढ़ाया शतक का इंतजार
टीम इंडिया की जीत के बाद कप्तान मिताली राज ने की इस खिलाड़ी की तारीफ, जानिए किसे दिया जीत का क्रेडिट