Jhulan Goswami Retirement: झूलन गोस्वामी आज खेलेंगी अपना आखिरी मुकाबला, ऐसा रहा है इस लीजेंड गेंदबाज का सफर
Jhulan Goswami: भारत की लीजेंड गेंदबाज झूलन गोस्वामी आज क्रिकेट को अलविदा कह देंगी. लॉर्ड्स में होने वाला भारत और इंग्लैड महिला टीम का मुकाबला उनके करियर का आखिरी मुकाबला होगा.
![Jhulan Goswami Retirement: झूलन गोस्वामी आज खेलेंगी अपना आखिरी मुकाबला, ऐसा रहा है इस लीजेंड गेंदबाज का सफर Jhulan Goswami Retirement last match INDW vs ENGW 3rd ODI Lords Jhulan Goswami Retirement: झूलन गोस्वामी आज खेलेंगी अपना आखिरी मुकाबला, ऐसा रहा है इस लीजेंड गेंदबाज का सफर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/24/99def761d2867de9864db5667bb2f5821664004038104300_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jhulan Goswami Career: 20 साल 261 दिन पहले बंगाल की 19 साल की एक लड़की ने महिला इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा. 5 फुट 9 इंच के ऊंचे कद की इस गेंदबाज ने अपनी डेब्यू सीरीज में ही कुछ इस तरह प्रभाव छोड़ा कि वह टीम की नियमित खिलाड़ी तो बन ही गईं, साथ ही टीम के गेंदबाजी आक्रमण की कमान भी उन्होंने अपने कंधों पर ले ली. पिछले दो दशक से झूलन गोस्वामी यह जिम्मेदारी बखूबी निभाई और अब वह क्रिकेट से अलविदा लेने जा रही हैं.
लॉर्ड्स में होने वाला भारत और इंग्लैड महिला टीम का मुकाबला झूलन के करियर का आखिरी मुकाबला होगा. इसके बाद यह तेज गेंदबाज मैदान में फिर कभी भारतीय जर्सी में नजर नहीं आएंगी. यह मुकाबला दोपहर साढ़े तीन बजे शुरू होने जा रहा है. झूलन गोस्वामी के लिए यह वनडे करियर का 204वां मुकाबला होगा. बता दें कि वह वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं. झूलन ने अपने करियर में अब तक 203 वनडे मैचों में 253 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनका बॉलिंग एवरेज 22.10 और इकोनॉमी रेट 3.37 रहा है.
अपने इस आखिरी मुकबले से पहले झूलन ने अपने इस चमकदार करियर पर कहा है कि मैदान में खड़े होकर भारत का राष्ट्रगान गाना और टीम इंडिया की जर्सी पहनना, उनके जीवन के सबसे उम्दा लम्हे रहेंगे. BCCI ने झूलन के आखिरी मैच से पहले उनसे हुई बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
💬 💬 Singing India’s National Anthem and wearing the India jersey will always remain the best moments in my life: @JhulanG10 #TeamIndia | #ENGvIND pic.twitter.com/SHpjRyL1Hn
— BCCI Women (@BCCIWomen) September 24, 2022
टेस्ट और वनडे में दूसरा सबसे लंबा करियर
टी20 इंटरनेशनल में झूलन के नाम 68 मैचों में 21.94 की बॉलिंग औसत और 5. 45 के इकोनॉमी रेट से 56 विकेट दर्ज हैं. टी20 क्रिकेट में भी वह भारत की चौथी सबसे सफल गेंदबाज रही हैं. स्ट क्रिकेट में भी वह भारत के लिए तीसरी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं. टेस्ट क्रिकेट में वह 12 मैचों में 44 विकेट चटका चुकी हैं. टेस्ट में उनका गेंदबाजी औसत 17.36 रहा है. टेस्ट और वनडे में दूसरे सबसे लंबे करियर का रिकॉर्ड भी झूलन के नाम दर्ज है.
यह भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)