WPL Auction 2024: मुंबई इंडियंस ने शबनीम इस्माइल पर भारी-भरकम बोली क्यों लगाई? टीम के मेंटर ने किया खुलासा
Shabnim Ismail: मुंबई इंडियंस ने शबनीम इस्माइल को 1.20 करोड़ रुपए में खरीदा. वहीं, अब मुंबई इंडियंस की मेंटर झूलन गोस्वामी ने बताया कि ऑक्शन में शबनीम इस्माइल पर भारी-भरकम राशि क्यों खर्च की?
Jhulan Goswami On Shabnim Ismail: वीमेंस प्रीमियर लीग ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी शबनीम इस्माइल को 1.20 करोड़ रुपए में खरीदा. वहीं, अब मुंबई इंडियंस की मेंटर झूलन गोस्वामी ने बताया कि ऑक्शन में शबनीम इस्माइल पर भारी-भरकम राशि क्यों खर्च की गई? झूलन गोस्वामी ने कहा कि मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों को शबनीम इस्माइल से काफी कुछ सीखेन को मिलेगा. इस साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी का अनुभव टीम के काम आएगा.
मुंबई इंडियंस की मेंटर झूलन गोस्वामी ने क्या कहा?
मुंबई इंडियंस की मेंटर झूलन गोस्वामी ने कहा कि शबनीम इस्माइल के पास काफी अनुभव है. शबनीम इस्माइल मुंबई इंडियंस के युवा गेंदबाजों संग अपना अनुभव साझा करेंगी, जिससे युवा गेंदबाज बेहतर कर पाएंगे. शबनीम इस्माइल ने 113 टी20 मैचों में 123 खिलाड़ियों को आउट किया है. झूलन गोस्वामी कहती हैं कि शबनीम इस्माइल वर्तमान में महिला क्रिकेट में सबसे तेज़ गेंदबाज़ हैं, उसके पास काफी अनुभव है, हम एक बेहतरीन तेज गेंदबाज चाहते थे. साथ ही कहा कि शबनीम इस्माइल भारतीय युवा गेंदबाज जिन्तिमणि कलिता और पूजा वस्त्रकार जैसे हमारे युवा तेज गेंदबाजों को सलाह दे सकती हैं, जो उनसे बहुत कुछ सीख सकते हैं.
हमारे गेंदबाजी आक्रमण में काफी विविधता है- झूलन गोस्वामी
झूलन गोस्वामी ने कहा कि हमारे गेंदबाजी आक्रमण में काफी विविधता है. अमनदीप कौर बाएं हाथ की कलाई की स्पिनर हैं, जो महिला क्रिकेट में बहुत असामान्य है. हमारे पास फातिमा जाफर भी हैं, जिन्होंने घरेलू टी20 चैंपियन में मुंबई के लिए शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने कहा कि हमारी टीम फाइटिंग स्पिरिट के लिए जानी जाती है. इसलिए हम एक टीम के रूप में लड़ने और खेलने पर ध्यान देंगे क्योंकि इसी ने हमें पहले सीजन में चैंपियन बनाया.
ये भी पढ़ें-
IND vs SA: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी20 मुकाबला, जानें कब-कहां और कैसे देख सकेंगे मैच