Jimmy Neesham Marriage: न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर जिमी नीशाम ने अपनी लंबे समय की गर्लफ्रेंड के साथ शादी कर ली है. लगातार क्रिकेट खेलने वाले नीशाम ने दो दिन की छुट्टी के दौरान शादी की है और इसकी फोटो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है. नीशाम को हाल ही में राजस्थान रॉयल्स ने रिलीज किया था और इस बार उनके इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने की संभावना कम दिख रही है.


बिग बैश लीग में खेलते नजर आएंगे नीशाम


नीशाम को भले ही राजस्थान ने रिलीज कर दिया है, लेकिन उनके पास बिग बैश लीग में खेलने का मौका है. शादी की तस्वीर शेयर करने के बाद नीशाम ने इस बात की भी जानकारी दी थी. उन्हें होबर्ट हरिकेंस की टीम ने साइन किया है और वह जल्द ही इस लीग का हिस्सा बनते दिखेंगे. हाल ही में शादी करने वाले नीशाम को छुट्टी पर जाने का मौका नहीं मिलने वाला है क्योंकि उन्हें अपनी टीम के लिए 16 दिसंबर से मुकाबले खेलने होंगे.


लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं नीशाम


कीवी टीम के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक नीशाम लगातार क्रिकेट खेलते आ रहे हैं. नीशाम ने कीवी टीम के साथ टी20 वर्ल्ड कप खेलने के तुरंत बाद भारत के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स की सीरीज में भी हिस्सा लिया था. इस सीरीज के बाद उन्हें थोड़ा सा आराम करने का मौका मिला, लेकिन अब एक बार फिर से वह मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार हैं. दुनियाभर की टी20 लीग्स में खेलने वाले नीशाम पहली बार ऑस्ट्रेलिया की टी20 लीग में खेलते हुए दिखाई देंगे. उनके लिए यह टूर्नामेंट काफी अहम होने वाला है क्योंकि आईपीएल की नीलामी भी जल्द ही होने वाली है.


यह भी पढ़ें:


Watch: शाकिब को आउट करने के बाद वाशिंगटन सुंदर ने दिया ऐसा रिएक्शन, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल