VIDEO: जिमी नीशम ने हवा में लंबी छलांग लगाकर पकड़ा हैरानी भरा कैच! वीडियो देख उड़ जाएंगे होश
Pretoria Capitals vs Durban Super Giants: एस20 में प्रिटोरिय कैपिटल्स के खिलाड़ी जिमी नीशम ने एक शानदार कैच पकड़कर सभी को हैरान कर दिया.
Jimmy Neesham Catch Video: एस20 (SA20) लीग में प्रिटोरिया कैपिटल्स और डरबन सुपर जायंट्स के बीच टूर्नामेंट का 28वां मैच खेला गया. इस मैच में प्रिटोरिय कैपिटल्स के खिलाड़ी जिमी नीशम (Jimmy Neesham) ने एक शानदार कैच पकड़कर सभी को हैरान कर दिया. इस कैच को पकड़ने के लिए नीशम ने हवा में काफी लंबी छलांग लगा दी. नीशम का यह कैच देखते ही बन रहा था. इसका वीडियो एस20 के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया.
कुछ ऐसे पकड़ा कैच
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि नीशम ने इस कैच को पकड़ने के लिए लंबी छलांग लगाई. उन्होंने जोशुआ लिटिल के ओवर में इस कैच को लपका. लिटिल पहली पारी का 14वां और अपना तीसरा ओवर फेंक रहे थे. यह उनके ओवर की आखिरी गेंद थी. लिटिल इस ओवर में पहले ही बहुत महंगे सबित हो चुके थे. उन्होंने अपनी पिछली पांच गेंदों पर 19 रन लुटा दिए थे. उन्होंने क्रीज़ पर मौजूद बल्लेबाज़ वियान मुल्डर को आखिरी गेंद फेंकी. मुल्डर ने इस गेंद को ऑफ साइड की ओर खेलना चाहा, लेकिन वहां फील्डिंग पर मौजूद जिमी नीशम ने इस गेंद को अपने से आगे नहीं निकलने दिया और लपक लिया.
शेयर की गई इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि नीशम ने पहले तो इस कैच के लिए छलांग लगाई और फिर एक हाथ से ही इसे लपक लिया. कैच लेने के बाद वो ज़मीन पर गिरे. इस कैच के ज़रिए वियान मुल्डर की पारी 9 रनों पर समाप्त हुई.
Jimmy Neesham with a spectacular grab 😲🤯🤯🤯#Betway #SA20 #PCvDSG @Betway_India pic.twitter.com/MfA8UUFpDd
— Betway SA20 (@SA20_League) February 5, 2023
डरबन सुपर जायंट्स ने दर्ज की बड़ी जीत
इस मैच में डरबन सुपर जायंट्स ने 151 रनों से बड़ी जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए क्विटंन डि कॉक की डरबन सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 254 रन बोर्ड पर लगाए. इसमें विकेटकीपर बल्लेबाज़ हेनरिक क्लासेन ने 44 गेंदों में 10 चौके और 6 छक्कों की मदद से 104 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. रनों का पीछा करने उतरी प्रिटोरिया कैपिटल्स 13.5 ओवर में महज़ 103 रनों पर ऑलआउट हो गई.
ये भी पढ़ें...
IND vs AUS Test Series: कैसी होनी चाहिए भारत की सलामी जोड़ी? हरभजन सिंह ने दिया यह जवाब