जिमी नीशम के हाई स्कूल कोच डेविड जेम्स गोर्डन की मृत्यु उस वक्त अचानक हो गई जब न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल मुकाबले का सुपर ओवर चल रहा था. इंग्लैंड ने इस मैच को जीतकर वर्ल्ड कप पर अपना कब्जा कर लिया. लेकिन इस बीच 50 ओवर का ये मैच दोनों टीमों के बीच बराबरी पर खत्म हुआ था. गोर्डन की बेटी लियोनी की मानें तो उस दौरान नीशम ने जब सुपरओवर में छक्का मारा था तब तो उनके पिता की सांसे रुक गई थी. फाइनल ओवर के दौरान एक नर्स पास आई और उसने बताया कि इनके सांस लाने के प्रोसेस में बदलाव देखा जा रहा है.
उन्होंने कहा, ' मुझे लगता है कि जिमी नीशम ने जैसे ही सुपर ओवर में छक्का मारा उसी दौरान उन्होंने अपनी आखिरी सांसे ली.'
कोच की मृत्यु के बाद जिमी नीशम ने ट्विटर पर ऑकलैंड ग्रामर टीचर और कोच को लेकर एक मैसेज लिखा कि कैसे नीशम पर उन्होंने अपना प्रभाव छोड़ा था. नीशम ने लिखा, '' डेव गोर्डन, मेरे हाई स्कूल टीचर, कोच और दोस्त. खेल के प्रति आपका प्यार संक्रामक था. खासकर मेरे जैसे लोगों के लिए जो आपके नीचे खेला. कैसी विंडबना है कि मैच के बाद ही ऐसा हादसा हो गया. मुझे आशा है कि आपको मुझपर गर्व महसूस हो रहा होगा. R.I.P.