WPL Opening Ceremony Live Broadcast & Streaming: शनिवार से वीमेंस प्रीमियर लीग का आगाज हो रहा है. वीमेंस प्रीमियर लीग का पहला सीजन होगा. इस मैच में गुजरात जाइंट्स और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने-सामने होगी. हरमनप्रीत कौर मुंबई इंडियंस की कप्तानी करेंगी, जबकि गुजरात जॉइंट्स की कमान बेथ मूनी के हाथों में होगी. बहरहाल, आज हम आपको बताएंगे कि वीमेंस प्रीमियर लीग के मैचों का लाइव ब्रॉडकास्ट और लाइव स्ट्रीमिंग कब और कहां देख सकते हैं. इसके अलावा इस टूर्नामेंट के मुकाबले भारतीय समयनुसार कब खेले जाएंगे.
यहां देखें लाइव ब्रॉडकास्ट और स्ट्रीमिंग
वीमेंस प्रीमियर लीग ओपनिंग सेरेमनी भारतीय समयनुसार शाम 5.30 बजे शुरू होगा. वीमेंस प्रीमियर लीग ओपनिंग सेरेमनी का लाइव ब्रॉडकास्ट स्पोर्ट्स-18 पर किया जाएगा. जबकि फैंस जियो सिनेमा पर लाइव स्ट्रीमिंग देख पाएंगे. इसके अलावा वीमेंस प्रीमियर लीग के मुकाबलों का लाइव ब्रॉडकास्ट स्पोर्ट्स-18 पर किया जाएगा. जबकि लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर देख सकेंगे. ओपनिंग सेरेमनी के बाद सीजन का पहला मैच गुजरात जाइंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा.
WPL 2023 के लिए मुंबई इंडियंस की टीम
धारा गुज्जर, जिनतिमानी कलिता, प्रियंका बाला, हीथर ग्रैहम, अमनजोत कौर, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), हुमैरा क़ाज़ी, अमेलिया केर, हेली मैथूस, पूजा वस्त्राकार, यास्तिका भाटिया, नैट स्कीवर, साइका इशके, इसी वोंग, क्लो ट्राईऑन, नीलम बिष्ट, सोनम यादव
WPL 2023 के लिए गुजरात जाएंट्स की टीम
एशले गार्डनर, बेथ मूनी(कप्तान), जॉर्जिया वेयरहैम, स्नेह राणा, एनाबेल सदरलैंड, डियांड्रा डॉटिन, मानसी जोशी, मोनिका पटेल, सबबिनेनी मेघना, हर्ले गाला, परुणिका सिसोदिया, सोफिया डंकले, सुषमा वर्मा, तनुजा कंवर. हरलीन देओल, अश्वनी कुमारी, दयालन हेमलता, शबनम शकील
पहले मैच में मुंबई इंडियंस के सामने गुजरात जॉइंट्स की चुनौती
वीमेंस प्रीमियर लीग 2023 का पहला मैच पहला मैच 4 मार्च को खेला जाएगा. इस मैच में मुंबई इंडियंस के सामने गुजरात जायंट्स की चुनौती होगी. वहीं, मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के अलावा यूपी वॉरियर्स, रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स होंगी. इस टूर्नामेंट के पहले सीजन में कुल 20 लीग मैच और दो प्लेऑफ मैच होंगे, जो 23 दिनों की दौरान में खेले जाएंगे. वहीं, टूर्नामेंट में कुल 4 डबल हेडर होंगे. यानि एक दिन में दो मैच खेले जाएंगे. पहला मैच डबर हेडर होगा. डबल हेडर के दिन पहला मैच पहला मैच दोपहर 3:30 बजे खेला जाएगा. वहीं, दूसरा मैच शाम को साढ़े सात बजे से होगा.
ये भी पढ़ें-