Suryakumar Yadav: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन की शुरुआत 31 मार्च को होगी लेकिन उससे पहले मौजूदा वर्ल्ड टी20 नंबर-1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को एक बड़ी खुशखबरी मिली है. टाटा आईपीएल के आगामी सीजन को लेकर डिजिटल स्ट्रीमिंग पार्टनर जियो सिनेमा ने सूर्यकुमार यादव को अपना नया ब्रांड एंबेसडर बनाने का ऐलान किया है.
सूर्यकुमार यादव ने ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने के बाद अपने दिए बयान में कहा कि मुझे आगामी आईपीएल सीजन के लिए जियो सिनेमा के साथ जुड़ने पर काफी खुशी हो रही है. जियो सिनेमा अपनी शानदार प्रस्तुति के जरिए दुनिया भर के खेल प्रशंसकों के लिए डिजिटल अनुभव में एक नई क्रांति ला रहा है.
आगामी आईपीएल सीजन को लेकर जियो सिनेमा ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मैच का आनंद लेने वाले दर्शकों के लिए यह सुविधा पूरी तरह से मुफ्त कर दी है. जिसमें इंग्लिश और हिंदी के अलावा तमिल, तेलगू, कन्नड़ और भोजपुरी सहित 12 भारतीय भाषाओं में मैच की कॉमेंट्री का आनंद फैंस उठा सकेंगे.
मुंबई इंडियंस 2 अप्रैल को खेलेगी अपना पहला मुकाबला
सूर्यकुमार यादव आईपीएल में मुंबई इंडियंस टीम का काफी अहम हिस्सा हैं और उन्होंने अपने बल्ले के दम पर टीम को कई अहम मैचों में भी जीत दिलाई है. सूर्या ने अपने इस प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम में भी अपनी जगह को पक्का किया और वर्ल्ड क्रिकेट में मौजूदा समय में टी20 फॉर्मेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं.
सूर्या ने पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में खेले गए 4 मैचों टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में अपना टेस्ट डेब्यू भी किया था. मुंबई इंडियंस को आगामी आईपीएल सीजन में अपना पहला मुकाबला 2 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के खिलाफ बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलना है.
यह भी पढ़े...