JioCinema Bags Digital Streaming Rights India vs West Indies: भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल मुकाबले में हार के बाद अब लगभग 1 महीने का लंबा ब्रेक मिला है. टीम इंडिया को अपनी अगली अंतरराष्ट्रीय सीरीज वेस्टइंडीज के दौरे पर खेलनी है. 12 जुलाई से टीम इंडिया अपने दौरे की शुरुआत मेजबान टीम के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ करेगी. इस दौरे के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सीधे प्रसारण के अधिकार जियो सिनेमा ने हासिल कर लिए हैं.
जियो सिनेमा ने डिजिटल स्ट्रीमिंग अधिकार हासिल करने के साथ फैंस के लिए बड़ा एलान भी कर दिया है. इस पूरी सीरीज के दौरान मैचों का प्रसारण जियो सिनेमा फ्री में करेगा. इसके अलावा जियो के उपभोक्ता नहीं होने पर भी फैंस फ्री में मैच देख सकेंगे.
आईपीएल के 16वें सीजन में जियो सिनेमा पर ही मैचों का डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सीधा प्रसारण किया गया था. वेस्टइंडीज दौरे पर मैचों की कॉमेंट्री अंग्रेजी और हिंदी भाषा के अलावा फैंस भोजपुरी, पंजाबी, तमिल तेलुगु और कन्नड़ भाषा में सुन सकते हैं. जियो सिनेमा ने आईपीएल के डिजिटल अधिकार खरीदने के लिए 2.9 बिलियन यूएस डॉलर चुकाए थे. जियो सिनेमा को पूरे सीजन में करीब 1700 करोड़ व्यूज डिजिटल प्रसारण के दौरान मिले थे.
2 टेस्ट के अलावा 3 वनडे और 5 टी20 मुकाबले खेलेगी भारतीय टीम
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए संस्करण की शुरुआत भारतीय टीम 12 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ करेगी. यह मुकाबला डोमिनिका के मैदान पर खेला जाएगा. वहीं सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच त्रिनिदाद में 20 जुलाई से खेला जाएगा. दोनों ही मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 पर शुरू होंगे.
टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद दोनों टीमों के बीच में 27 जुलाई से 1 अगस्त तक 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इसके बाद 3 अगस्त से लेकर 13 अगस्त तक 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के आखिरी 2 मुकाबले अमेरिका के फ्लोरिडा मैदान पर खेले जायेंगे.
यह भी पढ़ें...