Jitesh Sharma On MI or CSK: अगर पंजाब किंग्स जितेश शर्मा को रिटेन नहीं करती हैं तो यह विकेटकीपर बल्लेबाज किस टीम के लिए खेलना पसंद करेगा? जितेश शर्मा ने बताया कि अगर पंजाब किंग्स उन्हें रिटेन नहीं करती है तो वह किस टीम का हिस्सा होना पसंद करेंगे? जितेश शर्मा ने बताया कि वह मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा होना पसंद करेंगे. साथ ही उन्होंने बताया कि वह मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए क्यों खेलना चाहते हैं? जितेश शर्मा इससे पहले मुंबई इंडियंस का हिस्सा रह चुके हैं. हालांकि, इस विकेटकीपर बल्लेबाज को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला था.


जितेश शर्मा को रिलीज करेगी पंजाब किंग्स?


टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में जितेश शर्मा से पूछा गया कि अगर पंजाब किंग्स उन्हें रिटेन नहीं करती है तो वह किस टीम का हिस्सा होना पसंद करेंगे? इस सवाल के जवाब में जितेश शर्मा ने कहा कि वह मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा होना पसंद करेंगे. जितेश शर्मा कहते हैं कि मैंने मुंबई इंडियंस के वातावरण का अनुभव किया है, मुझे वानखेड़े स्टेडियम में खेलना पसंद है, साथ ही मैं महाराष्ट्र का रहने वाला हूं. मैंने वानखेड़े स्टेडियम के स्टैंड में बैठकर काफी मैच देखा है. अब उस स्टेडियम में खेलना सुखद अहसास होगा.


चेन्नई सुपर किंग्स के लिए क्यों खेलना चाहते हैं जितेश शर्मा?


इसके अलावा जितेश शर्मा चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलना पसंद करेंगे. जितेश शर्मा ने कहा कि मैं चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलना पसंद करूंगा, क्योंकि उस टीम में माही भाई हैं औक मेरे दोस्त ऋतुराज गायकवाड़ हैं. मुझे ऋतुराज गायकवाड़ और सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेलना पसंद है. इन तमाम कारणों से मैं मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलना चाहूंगा. हालांकि, अब तक साफ नहीं हुआ है कि पंजाब किंग्स अपने किस-किस खिलाड़ी को रिटेन करेगी?


ये भी पढ़ें-


IND vs AUS: 'लाबुशेन और ख्वाजा नहीं चाहते थे कि मैं...', स्टीव स्मिथ ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले किया बड़ा खुलासा


MS Dhoni, राशिद खान से विराट कोहली तक... दिनेश कार्तिक ने अपने ऑल टाइम 5 बेस्ट टी20 प्लेयर्स में किस-किस को दी जगह?