Jitesh Sharma in Team India: भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले से पहले संजू सैमसन (Sanju Samson) चोटिल हो गए हैं और उनकी जगह टीम इंडिया में विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) को जगह दी गई है. यह पहली बार है जब जितेश शर्मा को राष्ट्रीय टीम से बुलावा आया है. ऋषभ पंत के कार एक्सीडेंट और केएल राहुल की गैरमौजूदगी ने जितेश को यह सुनहरा मौका दिलाया है. उन्हें प्लेइंग-11 में जगह मिलती है या नहीं, यह तो बाद की बात है लेकिन भारतीय खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करना इनके लिए किसी बड़े सपने से कम नहीं होगा. यहां जानें इस 29 वर्षीय खिलाड़ी का अब तक का सफर...


2012-13 कूच बिहार ट्राफी के लिए जितेश को विदर्भ की सीनियर टीम में पहली बार शामिल किया गया था. उन्होंने यहां 12 पारियों में 537 रन जड़े थे. इस लाजवाब प्रदर्शन के बाद जितेश धीरे-धीरे सफलता की सीढ़ियां चढ़ते गए. मार्च 2014 में उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी में लिस्ट-ए मैच में डेब्यू का मौका मिला. इसके बाद 2015-16 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में वह तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. यही कारण रहा कि 2016 के IPL ऑक्शन में उन्हें मुंबई इंडियंस ने खरीद लिया.


हालांकि जितेश को IPL में डेब्यू का मौका नहीं मिला. आगे भी कई सीजन तक वह IPL डेब्यू नहीं कर सके लेकिन सभी घरेलू टूर्नामेंट में वह विदर्भ के लिए लगातार रन बनाते रहे. 2022 में पंजाब किंग्स ने उन्हें खरीदा और प्लेइंग-11 में शामिल भी किया. पिछले सीजन में इस खिलाड़ी ने एक के बाद कई लाजवाब पारियां खेली.


IPL 2022 में जितेश ने मचाया धमाल
जितेश ने IPL 2022 में पंजाब किंग्स के लिए 14 मैचों में से 12 मैच खेले और निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए 29.25 की औसत से रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 163.64 का रहा. उन्होंने 22 चौके और 12 छक्के जड़े. वह किसी भी मैच में अर्धशतक नहीं जड़ सके लेकिन उनकी छोटी लेकिन तेज-तर्रार पारियां काफी प्रभावी रहीं. इसके साथ ही उन्होंने विकेट के पिछे 11 शिकार भी किए, इनमें दो स्टंपिंग शामिल रहीं.


जितेश शर्मा लाजवाब विकेटकीपिंग के साथ-साथ पहली ही गेंद से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर सकते हैं. वह टॉप ऑर्डर में भी खेल सकते हैं और फिनिशर की भूमिका भी अदा कर सकते हैं. ऐसे में संजू सैमसन के रिप्लेसमेंट के लिए टी20 टीम में उनसे बेहतर विकल्प अन्य कोई नहीं हो सकता था.


यह भी पढ़ें...


Watch: एक तरफ जीत का जश्न तो दूसरी ओर हताशा, भारत-श्रीलंका मैच की आखिरी गेंद के बाद दिखा कुछ ऐसा नजारा