Jitesh Sharma will get a chance in West Indies series: भारतीय क्रिकेट टीम अगले महीने दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेलने वेस्टइंडीज दौरे पर जाएगी. 12 जुलाई से भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेली जाएगी. रिद्धिमान साहा टीम इंडिया के प्लान में नहीं हैं. ऐसे में टेस्ट सीरीज़ में केएस भरत ही विकेटकीपिंग का जिम्मा संभाल सकते हैं, लेकिन टी20 सीरीज़ में एक नया चेहरा देखने को मिल सकता है. 


बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत 4 अगस्त से होगी. कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि केएल राहुल इस सीरीज में भी टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे. वहीं ईशान किशन पूरी तरह से फिट नहीं हैं और नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैब से गुज़र रहे हैं. ऐसे में टी20 सीरीज में टी20 कप्तान हार्दिक पांड्या एक नए चेहरे को मौका दे सकते हैं. 


जितेश शर्मा को मिल सकता है मौका


वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में जितेश शर्मा को मौका मिल सकता है. इससे पहले भी जितेश दो बार टीम इंडिया से जुड़ चुके हैं, हालांकि, उन्हें अभी तक डेब्यू का मौका नहीं मिला है. आईपीएल 2023 में अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी से सभी का ध्यान खींचने वाले जितेश वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में डेब्यू कर सकते हैं. 


आईपीएल 2023 में जितेश ने 13 मैचों में 309 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 21 छक्के निकले थे. वहीं टी20 क्रिकेट के 90 मैचों में जितेश के नाम एक शतक और 9 अर्धशतक के साथ 2096 रन हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 149.07 का रहा है. 


वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल


पहला मैच- 4 अगस्त, शुक्रवार को- क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद में.
दूसरा मैच- 6 अगस्त, रविवार को- प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना में. 
तीसरा मैच- 8 अगस्त, मंगलवार को- प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना में. 
चौथा मैच- 12 अगस्त, शनिवार को- सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉडरहिल, फ्लोरिडा में. 
पांचवां मैच- 13 अगस्त, रविवार को- सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉडरहिल, फ्लोरिडा में.


यह भी पढ़ें...


Watch: अपनी फैमली संग हॉलीडे मना रहे हैं टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, देखें वायरल वीडियो