नए सीजन के शुरू होने से पहले इरफान पठान सवालों के घेरे में आ गए हैं. हाल ही में जम्मू कश्मीर क्रिकेट महासंघ में खिलाड़ी और मेंटर के रूप में जुड़े भारतीय टीम के ऑलराउंडर पर राज्य चयन समिति के सदस्य ध्रुव महाजन ने चयन मामलों में हस्तक्षेप का आरोप लगते हुए इस्तीफा दे दिया.


रणजी ट्रॉफी में 14 वर्षों के दौरान 48 मैचों में राज्य का प्रतिनिधित्व कर फरवरी 2015 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास लेने वाले महाजन ने कहा, ‘‘ मैंने अपना इस्तीफा सौप दिया है. पठान टीम चयन प्रक्रिया में बहुत ज्यादा दखल दे रहे है जो संविधान का उल्लंघन है.’’


महाजन ने कहा कि उन्होंने जेकेसीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशिक बुखारी, बीसीसीआई और जेकेसीए के मुख्य चयनकर्ता परवेज कैसर को अपना इस्तीफा भेजा है.’’


उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपने अधिकार क्षेत्र में किसी को आने नहीं दूंगा. मेरी जिम्मेदारी खिलाड़ियों का चयन करना है और हम चयन प्रक्रिया के लिए जवाबदेह हैं. चयन समिति में चार सदस्य होते हैं जिसमें से दो जम्मू क्षेत्र और दो कश्मीर क्षेत्र का होते हैं.’’


उन्होंने कहा, ‘‘टीम चयन का काम चयन समिति का है और खिलाड़ी एवं मेंटर का काम टीम के लिए खेलना और मेंटर की भूमिका निभाना है. उन्होंने टीम से जुड़ने के बाद अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है.’’