Joe Burns Will Play For Italy: क्रिकेट की दुनिया से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर जो बर्न्स ईटली के लिए खेलेंगे. जी हां... आपने सही सुना. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर जो बर्न्स ईटली क्रिकेट टीम का हिस्सा होंगे. ऐसा कहा जा रहा है कि जो बर्न्स ईटली अपने अपने मृत भाई को श्रद्धांजलि देने के लिए ईटली का हिस्सा होंगे. जो बर्न्स ईटली के लिए 85 नंबर की जर्सी पहनकर खेलेंगे, ताकि अपने मृत भाई को श्रद्धांजलि दे सकें.
जो बर्न्स ईटली के लिए खेलकर अपने दिवंगत भाई को देंगे श्रद्धांजलि
पिछले दनों फरवरी महीने में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर जो बर्न्स के भाई का निधन हो गया था. बहरहाल, अब जो बर्न्स ईटली के लिए खेलकर अपने दिवंगत भाई को श्रद्धांजलि देंगे. जो बर्न्स के इंटरनेशनल करियर पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने 23 टेस्ट मैचों के अलावा 6 वनडे मैचों में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया है. टेस्ट फॉर्मेट में जो बर्न्स ने 56.39 की स्ट्राइक रेट से 36.97 की एवरेज से 1442 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में जो बर्न्स का सर्वाधिक स्कोर 180 रन है. साथ ही जो बर्न्स ने टेस्ट फॉर्मेट में 4 शतक जड़े हैं. इसके अलावा 7 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है.
ऐसा रहा है जो बर्न्स का क्रिकेट करियर
वहीं, जो बर्न्स ऑस्ट्रेलिया के लिए 6 वनडे खेले. इन वनडे मैचों में उन्होंने 79.35 की स्ट्राइक रेट और 24.33 की एवरेज से 146 रन बटोरे. वनडे फॉर्मेट में जो बर्न्स का सर्वाधिक स्कोर 69 रन है. साथ ही वनडे फॉर्मेट में जो बर्न्स महज 1बार पचास रनों का आंकड़ा पार सके. बताते चलें कि पिछले लंबे वक्त से जो बर्न्स ऑस्ट्रेलिया की टीम का हिस्सा नहीं हैं. जो बर्न्स ऑस्ट्रेलिया की डोमेस्टिक टीम क्वीसलैंड के लिए खेलते हैं. यह खिलाड़ी राइट हैंडेड बैटिंग के अलावा राइड आर्म बॉलिंग कर सकते है. बहरहाल, अब जो बर्न्स लंब वक्त बाद ईटली के लिए खेलते नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें-