Joe Root Surpasses Rohit Sharma Most International Centuries: इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच लॉर्ड्स मैदान में खेला जा रहा है. इंग्लैंड टीम पहले बैटिंग कर रही है, जहां जो रूट ने अपने टेस्ट करियर का 33वां शतक ठोक डाला है. वो अब क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले इंग्लिश खिलाड़ी बन गए हैं. इसी के साथ उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक शतकीय पारी खेलने के मामले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है.
रोहित शर्मा से आगे निकले जो रूट
जो रूट ने श्रीलंका के खिलाफ भिड़ंत में अपने टेस्ट करियर का 33वां शतक लगाया है. इसके अलावा उन्होंने वनडे फॉर्मेट में भी 16 शतक लगाए हुए हैं, जिससे उनके अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में शतकों की संख्या कुल 49 पर जा पहुंची है. दूसरी भारत की वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के नाम अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 48 सेंचुरी हैं. रोहित ने वनडे मैचों में 31, टेस्ट करियर में 12 और टी20 मैचों में भी 5 शतकीय पारी खेली हैं. इससे उनके कुल शतकों की संख्या 48 है.
टेस्ट में सबसे आगे जो रूट
जो रूट अब टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाज बनने से महज एक शतक दूर हैं. वो सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में एलिस्टर कुक के बराबर आ गए हैं, क्योंकि उन्होंने भी अपने टेस्ट करियर में कुल 33 शतक लगाए थे. बता दें कि इन दोनों के अलावा टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड का कोई अन्य बल्लेबाज 30 या उससे अधिक सेंचुरी नहीं लगा पाया है. उनसे पीछे केविन पीटरसन हैं, जिनके नाम टेस्ट मैचों में 23 शतक हैं.
इंटरनेशनल रिकॉर्ड में विराट कोहली बहुत आगे
मौजूदा क्रिकेटरों की बात करें तो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक सेंचुरी ठोकने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है. कोहली अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 80 शतकों के साथ टॉप पर विराजमान हैं. इस सूची में विराट के बाद जो रूट (49) का ही नंबर आता है और उनके बाद यानी तीसरा स्थान रोहित शर्मा (48) के पास है.
यह भी पढ़ें:
भारत में नीरज चोपड़ा को नहीं मिला, मगर पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने अरशद नदीम को दिया ये सम्मान